फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चे बोले, प्रकृति से वैर नहीं प्रेम करें

एपीजे स्कूल प्री प्राइमरी विग की ओर से ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:40 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:40 AM (IST)
फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चे बोले, प्रकृति से वैर नहीं प्रेम करें
फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चे बोले, प्रकृति से वैर नहीं प्रेम करें

जासं, जालंधर: एपीजे स्कूल प्री प्राइमरी विग की ओर से ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। बच्चों ने नेचर थीम पर फैंसी ड्रेस चुनी और उस पर अपने विचार कविता के रूप में भी प्रस्तुत किए। इसके जरिए बच्चों ने पर्यावरण को संभालने के लिए कदम बढ़ाने की सभी से अपील की, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाकर सुखद व खुशहाल जीवन बनाया जा सके। प्रिसिपल गिरीश कुमार ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की और बच्चों के टैलेंट को भी सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ही बच्चों को छोटी सी उम्र में प्राकृति प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पता लगता है। इसके माध्यम से वे प्राकृति प्रति प्रेम को अपने बनाए रखते हैं और पेड़-पौधों की संभाल भी करते हैं। क्योंकि उन्हें बचपन में ही पता चलता जाता है कि पेड़ नहीं होंगे तो उनका भी वजूद नहीं होगा। इंचार्ज सुषमा खरबंदा ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और इस गतिविधि में शामिल होने वाली बच्चों की मदर्स के प्रयास को भी सराहा।

----------

बच्चों ने दिया कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश

जागरण संवददाता, जालंधर : एपीजे रिदम्स प्ले वे स्कूल में बच्चों की कला को निखारने के उद्देश्य से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद होने पर यह आयोजन जूम एप के जरिए ऑनलाइन ही करवाया गया। इसमें बच्चों ने अपने कार्टून किरदारों के साथ-साथ कोविड-19 के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने, संक्रमण से बचने के लिए निरंतर हाथ धोने, शारीरिक दूरी का ख्याल रखने और मास्क पहनने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी