नर्सिग की छात्राओं ने ली मरीजों की सेवा की शपथ

सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिग इंस्टीट्यूट खांबरा में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। छात्राओं और स्टाफ मेंबर्स ने मोमबत्तियां जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी और हमेशा मरीजों की सेवा करने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:16 PM (IST)
नर्सिग की छात्राओं ने ली मरीजों की सेवा की शपथ
नर्सिग की छात्राओं ने ली मरीजों की सेवा की शपथ

जासं, जालंधर : सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिग इंस्टीट्यूट खांबरा में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। छात्राओं और स्टाफ मेंबर्स ने मोमबत्तियां जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी और हमेशा मरीजों की सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर नर्सेज का हौसला बढ़ाने, लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारियां विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आंचल ने पहला, जेसिका ने दूसरा, सकीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रिसिपल नीरज सेठी ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग पेशे से जुड़े लोग इस वायरस से बचने के लिए जागरूक और पीड़ित लोगों के ईलाज के साथ-साथ उनका मनोबल भी जिम्मेदारी से बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी को मेडिकल स्टाफ का साथ देने और सरकार की गाइड लाइंस का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी