एपीजे स्कूल के विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण प्रेस का दौरा किया

एपीजे स्कूल माडल टाउन से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण प्रेस परिसर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:53 PM (IST)
एपीजे स्कूल के विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण प्रेस का दौरा किया
एपीजे स्कूल के विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण प्रेस का दौरा किया

जासं, जालंधर : एपीजे स्कूल माडल टाउन से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण प्रेस परिसर का दौरा किया। यहां विद्यार्थियों ने खबर लिखने से लेकर अखबार के तैयार होने तक की विधि जानी। इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग सेक्शन में अखबार के तैयार होकर पाठकों के घर तक पहुंचने की प्रक्रिया को भी जाना। विद्यार्थियों ने अकादमिक प्रमुख मनिदर कौर, हरमिदर कौर के नेतृत्व में यह दौरा किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए केवल किताबी ज्ञान ही नहीं काफी नहीं है, उन्हें कुछ न कुछ नया सिखाने व ज्ञान देने के प्रयास से ही इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। दौरे को लेकर विद्यार्थियों में बेहद उत्साह पहले से ही था। दौरा पूर करके आने के बाद उनका उत्साह और भी दोगुना हो गया था क्योंकि उन्हें खबर लिखने का तरीका, खबरों को हासिल करने का तरीका, खबर पेपर पर छपने आदि की हर छोटी-छोटी जानकारी हासिल हुई। इस मौके छात्र तारेश दत्ता, ध्वनि गुप्ता, रनवीर गंभीर, अगसत्या खन्ना, अभिर चोपड़ा, समर भाटिया, प्रतिक, कनन विग, अवंतिका, भव्या पंचाल, अक्षित शर्मा, जपनीत, अजितेश सच्चर, सहर बांसल, भाविका आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी