छात्राओं ने एचएमवी के इंडक्शन प्रोग्राम में सीखे मल्टीमीडिया टूल्स

हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:38 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:38 AM (IST)
छात्राओं ने एचएमवी के इंडक्शन प्रोग्राम में सीखे मल्टीमीडिया टूल्स
छात्राओं ने एचएमवी के इंडक्शन प्रोग्राम में सीखे मल्टीमीडिया टूल्स

जासं, जालंधर

हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। प्रोग्राम के छठे दिन पीजी मल्टीमीडिया विभाग से आशीष चड्ढा बतौर रिसोर्सपर्सन शामिल हुए। उन्होंने बताया कि किसी भी डिजीटल मीडिया प्रोडक्शन का आधार मल्टीमीडिया टूल्स होते हैं।

उन्होंने छात्राओं को ई-मेल के साथ प्रयोग की जा सकने वाली फ्री आनलाइन सर्विसिस का ब्यौरा दिया। इस पर उन्होंने एक प्रैक्टिकल सेशन भी दिया। छात्राओं को जी-ड्राइव, डाक्स, जैम बोर्ड, स्लाइड्स, कीप, माइंड मास्टर, कैनवा आदि फ्री आनलाइन एप्स की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त छात्राओं को ओबीएस स्टूडियो और ओपन शाट जैसे रिकार्डिग टूल्स की भी जानकारी दी गई। अंत में प्रश्न-उत्तर सेशन भी आयोजित किया गया। प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने सेशन की सफलता पर बधाई दी। इंडक्शन प्रोग्राम के इंचार्ज पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट से मीनू कोहली और पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट आफ इकोनोमिक्स से शालू बत्तरा ने सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी