विद्यार्थी आनलाइन सेशन में डाक्टरों से हुए रूबरू

एपीजे स्कूल प्री प्राइमरी विग में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सेशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:09 AM (IST)
विद्यार्थी आनलाइन सेशन में डाक्टरों से हुए रूबरू
विद्यार्थी आनलाइन सेशन में डाक्टरों से हुए रूबरू

जासं, जालंधर

एपीजे स्कूल प्री प्राइमरी विग में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सेशन का आयोजन किया गया। इसमें डाक्टरों ने आनलाइन सेशन के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए रोग मुक्त होने के प्रति जागरूक किया। डा. शगुन राना, डा. अक्षता, डा. ईशा सूद व डा. कमल से विद्यार्थी रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि रोजाना दो बार ब्रश करना, हाथों को अच्छी तरह से साफ करना, खाना खाने से पहले हाथों को अवश्य साफ करना, फल व सब्जियां खाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धोना व अपने आस-पास सफाई रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। ताजी सब्जियां और फलों का प्रयोग करने की सलाह दी। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न तरह के खेल खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस होगी, तभी रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है। प्रिसिपल गिरिश कुमार और प्री प्राइमरी विभाग की अध्यक्ष सुषमा खरबंदा ने सभी अभिभावकों और डाक्टर्स का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी