सीबीएसई 12वीं के नतीजे में एसटीएस वर्ल्ड स्कूल का परिणाम रहा शानदार, प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को दी बधाई

सीबीएसई द्वारा बारहवीं कक्षा के नतीजे में एसटीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने ना केवल अपने स्कूल का बल्कि अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन मैडम मालती व प्रधानाचार्य प्रभजोत गिल ने छात्रों की बधाई दी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:19 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:19 AM (IST)
सीबीएसई 12वीं के नतीजे में एसटीएस वर्ल्ड स्कूल का परिणाम रहा शानदार, प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को दी बधाई
एसटीएस वर्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 12वीं परिणाम शानदार रहा है।

संवाद सहयोगी, गोराया (जालंधर)। सीबीएसई द्वारा बारहवीं कक्षा के नतीजे में एसटीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने ना केवल अपने स्कूल का बल्कि अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन मैडम मालती व प्रधानाचार्य प्रभजोत गिल ने छात्रों की बधाई दी। बारहवीं कक्षा के कुल 32 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। कॉमर्स ग्रुप में 16 छात्रों में से सिमरन चाहल ने 94.4% लेकर प्रथम, खुशी ने 90.6% अंक लेकर द्वितीय व जोतमन ने 88% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ग्रुप में 6 छात्रों ने भाग लिया जिनमें सिमरनजीत कौर ने 84.2%,जसकीरत सिंह ने 82.8% व बलजोत सिंह ने 73.2% से बाजी मारी।

हयूमैनिटिज ग्रुप में 10 छात्रों ने भाग लिया जिनमें से परमिन्दर कौर ने 92% अंक लेकर प्रथम स्थान, अभिषेक मलहन ने 79% अंक से दूसरे व मनजीत कौर ने 78% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिकत सिमरन चाहल ने अंग्रेजी विषय मे 99%, सिमरनजीत कौर ने 98% सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए व जसकीरत सिंह और परमिन्दर कौर ने 95, जोतमन व अनमोल ने 94, खुशी ने 91, कुनाल व अभिषेक ने 90 अंक प्राप्त किए। सिमरन व खुशी ने बिजनेस स्टडीज में 96, सिमरनजीत ने फिजिक्स व केमिस्ट्री में 83 और जसकीरत सिंह ने फिजिक्स में 82 वे केमिस्ट्री में 80 अंक प्राप्त किए।

परमिन्दर कौर ने हिस्ट्री में 80, राजनीतिक विज्ञान में 96, अभिषेक, कुनाल, अजीज व मनजीत कौर ने 80-80 अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभजोत गिल ने छात्रों को प्रोतसाहित करते हुए भविष्य में और सफलताएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी