जालंधर में सरकारी विभागों में हड़ताल जारी, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की आज वर्चुअल बैठक में होगा अगला फैसला

जालंधर में सरकारी विभागों में हड़ताल का सिलसिला जारी है।वहीं हड़ताल को लेकर आगामी फैसला आज लिया जा सकता है। इसके लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी की स्टेट बॉडी द्वारा बाद दोपहर वर्चुअल बैठक होने जा रही है। जिसमें संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:44 PM (IST)
जालंधर में सरकारी विभागों में हड़ताल जारी, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की आज वर्चुअल बैठक में होगा अगला फैसला
जालंधर में तहसील कांप्लेक्स में पसरा सन्नाटा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में सरकारी विभागों में हड़ताल का सिलसिला जारी है। मंगलवार से लेकर बंद पड़ी तहसील कांप्लेक्स में सब रजिस्ट्रार वन तथा सब रजिस्ट्रार दो में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री से लेकर तमाम तरह के दस्तावेज सत्यापित करने का काम ठप्प पड़ा हुआ है। वहीं हड़ताल को लेकर आगामी फैसला आज लिया जा सकता है। इसके लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी की स्टेट बॉडी द्वारा बाद दोपहर वर्चुअल बैठक होने जा रही है। जिसमें संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

दरअसल, होशियारपुर के महीलपुर में तहसीलदार संदीप कुमार के खिलाफ विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से लेकर रेवेन्यू अधिकारियों तथा मुलाजिमों में इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कामकाज ठप्प कर दिया। मंगलवार से लेकर तमाम तरह की रजिस्ट्री तथा सरकारी कागजात दस्तावेज सत्यापित करने पर भी रोक लगा दी। उधर, डीसी ऑफिस एम्पलाइज यूनियन, जिला रेवेन्यू एसोसिएशन, जिला पटवार यूनियन ज्वाइंट एक्शन कमेटी सहित मुलाजिम संगठनों ने हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए कामकाज बंद कर दिया है।

शुक्रवार को तहसीलदार संदीप कुमार पर दर्ज की गई एफआइआर की कॉपियां जलाते हुए दिन भर रोष जताया गया था। इस बारे में मुलाजिम यूनियन के जिला प्रधान तेजिंदर सिंह तथा पवन कुमार वर्मा बताते हैं कि सरकारी मुलाजिमों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू विभाग की पड़ताल के बिना ही विजिलेंस ने तहसीलदार पर पर्चा दर्ज किया है, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी तथा मुलाजिमों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में राज्य भर के मुलाजिम संगठित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी