एलइडी स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा करतारपुर : चौधरी

15 वार्डो में 2500 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सारा शहर एलईडी लाइटों से जगमगाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:43 AM (IST)
एलइडी स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा करतारपुर : चौधरी
एलइडी स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा करतारपुर : चौधरी

संस, करतारपुर : 15 वार्डो में 2500 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सारा शहर एलईडी लाइटों से जगमगाएगा। पहले सप्ताह में सभी वार्डों में कुल 300 (20 एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रति वार्ड) एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी ने गोशाला के बाहर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। गोशाला परिसर पहुंचने पर विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी का पार्षद प्रिंस अरोड़ा, विपन कुमार गोगा, वेद प्रकाश, शामसुंदर पाल, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, गोपाल सूद, गुरदीप सिंह मिटू, हरिचंद गिरधर, नाथी सनोत्रा, बालमुकुंद बाली व मोहिदर सिंह बिल्लू आदि ने स्वागत किया।

गोशाला के बाहर एक महीने से ज्यादा समय से सीवरेज का पानी खड़े होने पर विधायक चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक-दो दिनों में इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के चुनाव जल्द होने जा रहे हैं। करतारपुर के 15 वार्डो में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के इच्छुक 21 प्रत्याशियों ने अपने फार्म जमा करवाकर अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है। इस अवसर पर नगर कौंसिल की ओर से राजेश कुमार रैनी के अलावा गोशाला से ओम प्रकाश, दीपक दीपा, सुरेंद्र आनंद, सरबजीत बाबा, काला सेठ व अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

लंगर हाल के निर्माण के लिए 15 लाख का योगदान दिया

इधर, गुरुद्वारा बाबा कल्याणा जी, गांव बीड़ बंसीयां में बन रहे लंगर हाल के लिए महिदर सिंह विर्क व समूह परिवार ने 15 लाख की राशि भेंट की। यह जानकारी मनप्रीत सिंह ने दी। इस नेक कार्य के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्राम पंचायत ने विर्क परिवार का आभार जताया है। इस मौके पर गुरु घर के मुख्य सेवादार भाई अनोख सिंह, चेयरमैन भाई दिलबाग सिंह, खजांची भाई रेशम सिंह, सचिव मनप्रीत सिंह, बलजीत सिंह पंच व अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी