नशा तस्करों ने डैश बोर्ड में छिपाकर रखी थी हेरोइन, एसटीएफ ने किया था फिरोजपुर से नकोदर तक पीछा

एसटीएफ ने ही गुरदेव के साथ मुखबिर के जरिए खुद कस्टमर बनकर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए नकोदर का चुनाव किया था। फिरोजपुर से दोनों तस्कर एक बजे निकले थे। एसटीएफ फिरोजपुर से ही पीछा कर रही थी। हेरोइन की डिलीवरी बस स्टैंड पर देनी थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:51 AM (IST)
नशा तस्करों ने डैश बोर्ड में छिपाकर रखी थी हेरोइन, एसटीएफ ने किया था फिरोजपुर से नकोदर तक पीछा
एसटीएफ ने बुधवार को नकोदर से दो नशा तस्करों को दबोचा है। (सीसीटीवी फुटेज)

जालंधर, जेएनएन। नकोदर बस स्टैंड के पास बुधवार को दो नशा तस्करों की गिरफ्तार में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स ने मौके से फिरोजपुर के जांबा गांव के गुरदेव सिंह व पीर मोहम्मद गांव के सुखचैन सिंह को पकड़ा था। इनके पास से 450 ग्राम हेरोइन व एक पिस्टल मिली है। हालांकि तलाशी के पहले प्रयास में एसटीएफ के हाथ कुछ नहीं लगा। तस्करों ने कार के डैशबोर्ड में कागजों के पीछे हेरोइन छिपा रखी थी। एसटीएफ ने पूरी कार खंगाली लेकिन हेरोइन नहीं मिली। दोबारा तलाशी ली तो डैश बोर्ड पर नजर पड़ी।

बस स्टैंड पर होनी थी हेरोइन की डिलीवरी

एसटीएफ ने ही गुरदेव के साथ मुखबिर के जरिए खुद कस्टमर बनकर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए नकोदर का चुनाव किया था। फिरोजपुर से दोनों तस्कर एक बजे निकले थे। एसटीएफ फिरोजपुर से ही पीछा कर रही थी। हेरोइन की डिलीवरी बस स्टैंड पर देनी थी।

दोनों पर कई केस; एक पैरोल, दूसरा जमानत पर आया

दबोचा गया गुरदेव सिंह 12 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में लिप्त होने के चलते गिरफ्तार किया गया था। पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इस बार गुरदेव पैरोल पर बाहर आया था। उसने सुखचैन सिंह के साथ नशा तस्करी शुरू कर दी थी। इसकी सूचना एसटीएफ को मिल चुकी थी। नतीजतन दोनों पर एसटीएफ की टीम की नजर थी। सुखचैन पर भी तस्करी के मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।

बंद था कालेज, नहीं तो बिगड़ सकता था खेल

तस्करों को नकोदर के गुरु नानक नेशनल कालेज व बस स्टैंड के बीच से गिरफ्तार किया गया। पहले तस्करों ने कालेज की तरफ भागने की कोशिश की थी, लेकिन गेट बंद होने के कारण प्रवेश नहीं कर पाए। इसी बीच एसटीएफ ने फायरिंग कर उन्हें धरा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी