बाजार में दुकानों के बाहर रखे पार्सल करता था चोरी, गिरफ्तार

दुकानों के बाहर रखे पार्सल चोरी करने के आरोपित के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:11 PM (IST)
बाजार में दुकानों के बाहर रखे पार्सल करता था चोरी, गिरफ्तार
बाजार में दुकानों के बाहर रखे पार्सल करता था चोरी, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जालंधर : मंगलवार सुबह दुकानदारों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपे गए दुकानों के बाहर रखे पार्सल चोरी करने के आरोपित के खिलाफ पुलिस ने व्यापारियों के बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सनी सेठी निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयानों में व्यापारी माडल हाउस निवासी संजीव कुमार, सेंट्रल टाउन निवासी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि उनकी दुकानों के बाहर रखा पार्सल 26 अक्टूबर और नौ नवंबर को चोरी हो गया था। चोरी की यह दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई थीं। सोमवार सुबह भी एक युवक गुरु बाजार में दुकान के बाहर रखा कपड़ों से भरा लिफाफा रिक्शे पर लादकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे इलाके के दुकानदारों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी और युवक को पैदल ही थाना डिवीजन चार में लेकर आए। इस दौरान शक के आधार पर व्यापारी एक महिला को भी थाने लेकर आए थे जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे कोर्ट में पेशकर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि बाजार में हुई चोरी की अन्य घटनाओं का पता लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी