जालंधर में सेंट सोल्जर ने करवाया अवेयरनेस कार्यक्रम, छात्रों ने फेस पेंट और गले में एंटी एड्स का चिन्ह डाल किया जागरूक

जालंधर में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में अवेयरनेस कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एड्स बीमारी के कारण लक्षण सावधानियां जीवन का महत्व इलाज आदि के बारे में जानकारी दी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:08 PM (IST)
जालंधर में सेंट सोल्जर ने करवाया अवेयरनेस कार्यक्रम, छात्रों ने फेस पेंट और गले में एंटी एड्स का चिन्ह डाल किया जागरूक
जालंधर में सेंट सोल्जर में अवेयरनेस कार्यक्रम करवाया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मंडी रोड ब्रांच में वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में अवेयरनेस कार्यक्रम करवाया गया। छात्रों ने फेस पेंटिंग करवा उसके ऊपर ‘से नो टू एड्स’ के संदेश दिए। छात्रों ने फेस पेंट करवा और अपने गले में एंटी एड्स का चिन्ह रेड रिबन पहन कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। छात्रों ने एड्स प्रति जागरूक करते बैनर्स, पोस्टर्स भी पकड़े हुए थे। जिसमें उन्होंने एड्स बीमारी के कारण, लक्षण, सावधानियां, जीवन का महत्व, इलाज आदि के बारे में जानकारी दी।

फेस पेंट वाले छात्रों ने एड्स के दैत्य को दर्शाया जो जीवन को नष्ट कर देता है। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा के छात्रों ने अनूठे ढंग से जागरूकता फैलाने का प्रयत्न किया है जो समय की मांग है कि हम युवाओं को साथ लेकर चलें तांकि वह सोसाइटी को अवेयर कर सकें।

इसी तरह से मेहरचंद कालेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। इसमें फार्मेसी विभाग के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेड रिबन क्लब के प्रधान प्रो. संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को भारत को एड्स मुक्त करवाने के लिए विद्यार्थियों को अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। रैली को प्रिंसिपल जगरूप सिंह ने झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर प्रो. कश्मीर सिंह, प्रो. कैप्टन पंकज गुप्ता, दिलदार राणा, संजय बंसल, राजीव भाटिया, ऋचा अरोड़ा, मंजू मनचंदा, हीरा महाजन, प्रिंस मदान, तरलोक सिंह, राकेश शर्मा, मीना बंसल, करणइंदर सिंह, सविता कुमारी, कश्मीर कुमार, नेहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी