दफ्तरी मुलाजिम बोले जो मुख्यमंत्री से मिलाएगा उससे श्री दरबार साहिब में अरदास करवाएंगे

एसएसए मिड-डे मील दफ्तरी नान टीचिग स्टाफ के सदस्यों ने रेगुलर न किए जाने के विरोध में एक बार फिर सरकार का अनोखे अंदाज में विरोध शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:49 PM (IST)
दफ्तरी मुलाजिम बोले जो मुख्यमंत्री से मिलाएगा उससे श्री दरबार साहिब में अरदास करवाएंगे
दफ्तरी मुलाजिम बोले जो मुख्यमंत्री से मिलाएगा उससे श्री दरबार साहिब में अरदास करवाएंगे

जासं, जालंधर : एसएसए मिड-डे मील दफ्तरी नान टीचिग स्टाफ के सदस्यों ने रेगुलर न किए जाने के विरोध में एक बार फिर सरकार का अनोखे अंदाज में विरोध शुरू किया है। अब इस रोष की अनूठी मुहिम का नाम रखा गया है 'मुख्यमंत्री मिलाओ पुण्य कमाओ' यानि जो मुलाजिमों को मुख्यमंत्री से मिलाएगा, उसे पुण्य मिले इसलिए श्री दरबार साहिब और दुग्र्याणा मंदिर में अरदास और हवन करवाएंगे। रोष मुहिम का आगाज सभी 24 अप्रैल को श्री अमृतसर साहिब में इकट्ठे होकर करेंगे।

एसएसए मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई के सोभित भगत, गगन सयाल, सुखराज, मोहित शर्मा और विशाल महाजन, राजीव शर्मा ने कहा कि सूबे में चार साल कांग्रेस ने सत्ता में बिता दिए हैं लेकिन मुलाजिमों की मांगों को लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ा रहा। यही कारण है कि सभी मुलाजिम मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नौ हजार अध्यापकों को पक्का कर दिया गया था लेकिन उनके साथ काम करने वाले 900 दफ्तरी मुलाजिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी