श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, श्रद्धा के आगे फीकी पड़ी तेज धूप; देखें तस्वीरें

जालंधर में शुक्रवार को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें जिलेभर से श्रद्धालु पहुंचे। श्री गुरु रविदास जी की सुंदर सजी पालकी साहिब के नेतृत्व में निकाली गई। विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:45 PM (IST)
श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, श्रद्धा के आगे फीकी पड़ी तेज धूप; देखें तस्वीरें
श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर जालंधर में शोभायात्रा का दौर जारी है। शुक्रवार को दोपहर के समय अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम न हुआ। तेज धूप के बावजूद शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

शोभायात्रा में जिलेभर से श्रद्धालु श्री गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान करते हुए शामिल हुए। श्री गुरु रविदास जी के सुंदर सजी पालकी साहिब के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया है। जगह-जगह लगे मंच स्टॉल तथा स्वागती गेट शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं।  

शोभायात्रा बूटा मंडी से शुरू होकर डा. बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से श्री राम चौक, लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हिरां गेट, सर्कुलर रोड, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, जेल रोड, बस्ती अड्डा चौक, अली मोहल्ला, नाज सिनेमा रोड व भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए संपन्न होगी।

27 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राज्य भर से रागी जत्थे के सदस्य शामिल होकर श्री गुरु रविदास जी की महिमा का बखान करेंगे।  

यह भी पढ़ेंः प्रकाशोत्सव को लेकर कैंट में निकला नगर कीर्तन

जालंधर छावनी: श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर वीरवार शाम को जालंधर छावनी में श्री गुरु रविदास मंदिर फगवाड़ा रोड के निकट दशहरा ग्राउंड से नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें 50 गांवों की संगत ने भाग लिया। सबसे पहले झंडे की रस्म अदा की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, सोनू ढेसी, केवल कृष्ण, राम लाल, विजय दकोहा, सोहन लाल, रूपलाल, सरपंच हरबंस लाल, मुख्त्यार चंद, विमलकांत, रोशन लाल भारती, तरसेम लाल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी