श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली

श्री गुरु रविदास जी महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव के संबंध में शुक्रवार को करतारपुर में शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:02 PM (IST)
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, करतारपुर

श्री गुरु रविदास जी महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव के संबंध में शुक्रवार को श्री गुरु रविदास नौजवान सभा करतारपुर ने श्री गुरु रविदास मंदिर, आर्य नगर से बाबा मोहन गिरि की अगुआई में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में श्रद्धा का सैलाब नजर आया। इस दौरान संगत श्री गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान करते हुए आगे बढ़ रही थी। संगत के जयकारों से शहर गूंज उठा।

प्रकाशोत्सव के संबंध में सुबह पहले संगत द्वारा झंडा चढ़ाया गया। शोभायात्रा करतारपुर के बाजारों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया और नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया। विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी, पार्षद प्रिस अरोड़ा, राजू अरोड़ा चेयरमैन व अमरनाथ नाथी ने नीलकंठ सेवा दल की ओर से प्रधान नरेन्द्र पाल को सम्मानित किया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए रेलवे रोड पर नीलकंठ सेवा दल की ओर से फलों का लंगर लगाया गया। इसका शुभारंभ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन नरेंद्र पाल सिंह राणा रंधावा ने किया। बाद में सेवा दल के प्रधान राजू अरोड़ा, आरएल सैली, नाथी सनोत्तरा, अशोक बिट्टू, वेद प्रकाश, हरिचंद गिरधर, मदन लाल कलेर आदि ने चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में ये रहे मौजूद

शोभायात्रा में बाबा मोहन गिरि, नरेंद्र पाल, कमलजीत पाल, अमरजीत पाल, एलके कलेर, चमन लाल पाल, सुदेश कुमार, प्रिसिपल आरएल सैली, पार्षद शाम सुंदर पाल, पार्षद सुरिदर पाल, पार्षद राजविदर कौर, मुकेश कुमार टोनी, पार्षद अनीता, चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा, पार्षद प्रिस अरोड़ा, पार्षद डिपल कपूर, विपन कुमार गोगा, वेद प्रकाश, रवि कुमार, पूर्व चेयरमैन नरेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद सेवा सिंह, शिवदर्शन कुमार, पूर्व पार्षद कुलविदर कौर, मास्टर अमरीक सिंह, हरिचंद गिरधर, सुरेंद्र आनंद, मदन लाल कलेर, महिदर सिंह बिल्लू, मनोहर लाल, राज कुमार, हीरा लाल खोसला, रामजी दास कलेर, यशपाल कुक्कू, देव राज, मंगल दास, संसार चंद, पुरुषोत्तम लाल, जय किशन, रमेश कलेर, काशी राम बैंस, राम लुभाया, राम आसरा के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी