शोभायात्रा कल, बूटा पिड में सजे झूले व स्टाल

श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड से लेकर बूटा मंडी रोड तक बाजार सज चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:09 PM (IST)
शोभायात्रा कल, बूटा पिड में सजे झूले व स्टाल
शोभायात्रा कल, बूटा पिड में सजे झूले व स्टाल

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड से लेकर बूटा मंडी रोड तक बाजार सज चुका है। झूले लगने के साथ ही बच्चों की आमद भी शुरू हो चुकी है। इससे 25 फरवरी को लगने वाले मेले से पहले ही मेले का अहसास होने लगा है। जगह-जगह पर खरीदारी के लिए स्टाल, झूले व दुकानें सज चुकी है। वहां पर लोग खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम में हुई सजावट व रंग-बिरंगी लाइटें अद्भुत नजारा पेश कर रहे हैं।

27 फरवरी को मनाए जा रहे श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर भी संगत में भारी उत्साह है। श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी के प्रधान सुरिंदर महे ने बताया कि मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। संगत को श्री गुरु रविदास महाराज की महिमा के बारे में बताया जाएगा। - सरकारी हिदायतों की पालना करने का किया आह्वान

सुरिदर महे ने 26 फरवरी को निकाली जा रही शोभायात्रा व 25 फरवरी से लेकर तीन दिनों तक चलने वाले मेले में शारीरिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि संगत की आस्था को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए सेवादार तैनात किए जाएंगे। -यह रहेगा रूट

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर 26 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम से शुरू होकर श्री गुरु रविदास चौक, डा. बीआर आंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से श्री राम चौक, लव-कुश चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, सर्कुलर रोड, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, जेल रोड, बस्ती अड्डा चौक, अली मोहल्ला, नाज सिनेमा रोड, भगवान वाल्मीकि चौक से वापसी करेगी। नकोदर रोड से श्री गुरु रविदास चौक को जाते मार्ग को दिन में सील कर दिया जाएगा। -पुलिस प्रशासन बनाएगी कंट्रोल सेंटर

मेले को लेकर जिला पुलिस द्वारा मेले के मार्ग में कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। यह सेंटर श्री गुरु रविदास चौक के पास बनाया जाएगा। 500 पुलिस जवान मेले में तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी