खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी बोले, जालंधर को नंबर वन Sports City बनाएंगे Jalandhar News

खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि गिल गांव की 50 एकड़ जमीन के अलावा पंचायत से कुछ और जमीन लेकर वहां खेल पार्क बनाया जाएगा।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:16 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 02:56 PM (IST)
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी बोले, जालंधर को नंबर वन Sports City बनाएंगे Jalandhar News
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी बोले, जालंधर को नंबर वन Sports City बनाएंगे Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के साथ खेल सामग्री निर्माताओं व एक्सपोर्टर्स की बैठक में खेल उद्यमियों ने सवाल उठाया राणा साहब 20 साल से शहर की सड़कें टूटी हैं। खस्ताहाल जालंधर में आने वाले विदेशी बायरों को हम अपनी फैक्ट्री लेकर कैसे जाएं। खेल उद्यमियों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए राणा बोले, जालंधर को देश की नंबर एक sports City बनाएंगे। शहर के खेल उद्योग को लेकर रखी गई इस अहम बैठक में जालंधर के चारों कांग्रेसी विधायकों में से एक भी मौके पर नहीं पहुंचा। मंच पर बैठक खत्म होने तक विधायक राजिंदर बेरी, सुशील रिंकू, परगट सिंह व जूनियर अवतार हैनरी की हाजिरी उनके नेम प्लेटें लगाती रहीं।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राणा ने माना कि जालंधर के खेल उद्योग के लिए 20 साल से सरकारों ने कुछ नहीं किया। अब उनकी सरकार इसे लेकर गंभीर है। इसीलिए वह जालंधर के खेल उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ खेल उद्यमियों की बैठक फिक्स करवाएंगे। इसके बाद अगले चरण में आरएंडडी सेंटर के अलावा सबसे अहम मांग एफएआर में संशोधन को पूरी करवाएंगे। इसके बाद फैक्ट्रियों को निर्धारित ऊंचाई तक तैयार किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि गिल गांव की 50 एकड़ जमीन के अलावा पंचायत से कुछ और जमीन लेकर वहां खेल पार्क बनाया जाएगा। यहां पर नए उद्योग के अलावा पुराने उद्योग नई इकाइयां लगा सकेंगे। राणा ने मौके पर तमाम वायदे किए, लेकिन उन्हें कैसे पूरा करना है और कितने समय में पूरा करना है, सीधा जवाब देने में कतराते रहे। अलबत्ता जहां राणा फंसते थे तो सरकार की उपलब्धियां गिनवाने लगते थे और नशे की रोकथाम को लेकर सरकार व एसटीएफ की प्रसंशा में जुट जाते थे।

बैठक से गैर हाजिर रहने पर विधायक बेरी बोले कि उनका शेड्यूल व्यस्त था इसलिए नहीं पहुंच पाए। वहीं सुशील रिंकू ने कहा कि उन्हें बैठक में शामिल होना था, लेकिन शहर से बाहर होने के कारण नहीं आ सके।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी