जालंधर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोआबा कॉलेज में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कोर्स करवाया, 215 खिलाड़ियों ने लिया भाग

जालंधर के दोआबा कॉलेज में नेता जी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का समापन किया गया। 15 दिन तक चलने वाले प्रोग्राम में खिलाड़ियों ने खेलों की ट्रेनिंग हासिल की।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:40 PM (IST)
जालंधर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोआबा कॉलेज में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कोर्स करवाया, 215 खिलाड़ियों ने लिया भाग
जालंधर में दोआबा कॉलेज में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के दोआबा कॉलेज में नेता जी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का समापन किया गया जिसमें राज्य भर के 215 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 15 दिन तक चलने वाले प्रोग्राम में खिलाड़ियों ने खेलों की ट्रेनिंग हासिल की। खिलाड़ियों के 4 बैच बनाए गए थे। समापन पर खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। चंद्र मोहन प्रधान आर्य शिक्षा मंडल एवं कॉलेज प्रबंधकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. मंदीप सिंह विभागध्यक्ष, फिजिकल एजुकेशन व प्रतिभागियों व कोच नेहा सूद व तोसीफ अहमद ने किया।

यह भी पढ़ें-  जालंधर के प्रताप बाग में बहल इलेक्ट्रिकल कंपनी के गोदाम में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

प्रधान चंद्र मोहन ने प्रतिभागियों को कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ऐसे लाभवर्धक खेलों के कोर्स एवं प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का भविष्य में कॉलेज के प्रांगण में लगाने व सहयोग देने की आशा व्यक्त की। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि विद्यार्थिी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है जो कि विद्यार्थिी के चहुंमुखी विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस सत्र से दोआबा कॉलेज में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इस प्रेक्टिकल ट्रेनिंग को इसका बढ़िया तरीके से आयोजन करने के लिए बधाई दी तथा स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।

यह भी पढ़ें-  Onion Price in Jalandhar : अमृतसर से जालंधर मकसूदां मंडी पहुंचा अफगानिस्तान का प्याज, जानिए कितना घटा दाम

अखंड ज्योति का किया स्वागत

भगवान वाल्मीकि जयंती को लेकर भगवान वाल्मीकि आश्रम अमृतसर से अखंड ज्योति का अवतार नगर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। भगवान वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला वेलफेयर सोसायटी की तरफ से अखंड ज्योति की इलाके में परिक्रमा करवाई गई। इस मौके पर जस¨वदर बिल्ला, प्रधान राजन सभ्रवाल, अजय सभ्रवाल, मुकेश सभ्रवाल, शेखर गिल, राजकुमार भट्टी, सचिन गिल, मनी हंस, भूपिंदर थापर, रमन कुमार, विजय भगत, धनपत अटवाल, सोहन लाल, विक्की मट्टू व शैंकी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी