श्री गुरु रविदास धाम काशी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना, सिटी रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा

श्री गुरु रविदास महाराज का 642वां प्रकाशोत्सव श्री गुरु रविदास धाम काशी (वाराणसी) में मनाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से स्पेशल बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को रवाना हुई।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:31 PM (IST)
श्री गुरु रविदास धाम काशी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना, सिटी रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा
श्री गुरु रविदास धाम काशी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना, सिटी रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा

जेएनएन, जालंधर। श्री गुरु रविदास महाराज का 642वां प्रकाशोत्सव श्री गुरु रविदास धाम काशी (वाराणसी) में मनाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से स्पेशल बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को रवाना हुई। 1600 श्रद्धालुओं के लिए 42 लाख रुपये में बुक की गई बेगमपुरा एक्सप्रेस गाड़ी को रवाना करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व सिटी रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जालंधर से वाराणसी को चलाई गई स्पेशल ट्रेन।

सिटी रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह टेंट और पंडाल सजे हुए थे। डीजे पर धार्मिक संगीत बज रहे थे और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लगे स्टाल पर श्रद्धालुओं के लंगर लगाए गए थे। 

श्री गुरु रविदास महाराज का 642वां मनाने के लिए ट्रेन में सवार होते श्रद्धालु।

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच डेरा सचखंड बल्ला के गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज जैसे ही सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट और 'जय गुरु रविदास', 'धन धन श्री गुरु रविदास' के साथ उनका स्वागत किया।।

ट्रेन रवाना होने से पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर भक्तिरस में डूबी महिलाएं।

यह ट्रेन लगभग अढ़ाई बजे के आसपासर रवाना होनी थी। लेकिन सिटी रेलवे स्टेशन सुबह 10 बजे से मेले जैसा नजारा था। खास बात यह रही कि स्टेशन के अंदर तथा बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन के रवाना होने तक डटी रही। श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकाशोत्सव मनाकर यह ट्रेन 21 फरवरी को शहर में वापस पहुंचेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी