वेबिनार में आनलाइन शिक्षा में आ रही चुनौतियों का बताया समाधान

प्रेमचंद मारकंडा एसडी कालेज फार वूमेन में बीए/बीएड विभाग की ओर से वर्चुअल क्लासरूम एंड चैलेंजेज इन टीचिग लर्निंग प्रोसेस ड्यूरिग कोविड-19 पर वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 01:00 AM (IST)
वेबिनार में आनलाइन शिक्षा में आ रही चुनौतियों का बताया समाधान
वेबिनार में आनलाइन शिक्षा में आ रही चुनौतियों का बताया समाधान

जासं, जालंधर: प्रेमचंद मारकंडा एसडी कालेज फार वूमेन में बीए/बीएड विभाग की ओर से 'वर्चुअल क्लासरूम एंड चैलेंजेज इन टीचिग लर्निंग प्रोसेस ड्यूरिग कोविड-19' पर वेबिनार करवाया। इसमें मुख्य वक्ता डीएवी यूनिवर्सिटी से एजुकेशन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रजनीश शर्मा थे। उन्होंने महामारी के दौरान चल रही आनलाइन शिक्षा के मार्ग में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए समाधान बताए। उन्होंने बताया कि कई शिक्षा प्रोग्राम दीक्षा, स्वयं प्रभा और ई-पाठशाला के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। जहां से विद्यार्थी आसानी से पाठ्यक्रम को हासिल कर सकते हैं। प्रिसिपल डा. किरण अरोड़ा ने बीए बीएड विभाग के अध्यक्ष डा. सुरिदर सैनी के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के वेबिनार समय की जरूरत है, क्योंकि छात्राएं लंबे समय से आनलाइन कक्षाओं को अटेंड कर रही हैं। इस दौरान बेहद चुनौतियां भी आई है, जिन्हें हल करने व उनका समाधान तलाशने के उद्देश्य से ही यह वेबिनार करवाया गया। वेबिनार दौरान कंप्यूटर विभाग के लेक्चरर साक्षी खन्ना ने टेक्निकल सहयोग दिया। इस वेबिनार में तृप्तजीत, ऋतु गिल, संदीप कौर, रमनजीत कौर, रजनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी