बारिश के बीच सोढल मेला शुरू,श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

जागरण संवाददाता, जालंधर: शनिवार को पहले दिन तथा फिर रात भर हुई बारिश रविवार भी जारी रही। इसके बाबजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर को जाते सभी मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गए। वहीं मंदिर में तिल रखने की जगह भी नहीं बची थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 02:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 02:44 PM (IST)
बारिश के बीच सोढल मेला शुरू,श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
बारिश के बीच सोढल मेला शुरू,श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

जागरण संवाददाता, जालंधर: शनिवार को पहले दिन तथा फिर रात भर हुई बारिश रविवार भी जारी रही। इसके बाबजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर को जाते सभी मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गए। वहीं मंदिर में तिल रखने की जगह भी नहीं बची थी।

इस दौरान जहा चढ्डा तथा आनंद बिरादरी के सदस्यों ने खेत्री तथा पूजन की धार्मिक रस्में पूरी की। वहीं हर धर्म तथा समुदाय के लोगों ने बाबा सोढल के दर्शन किए। मेले के दौरान खास बात यह रही कि अधिकतर मार्गो में जलभराव के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई तथा पानी के बीच से गुजर कर लो मंदिर तक पहुंचे। मेले को लेकर कदम-कदम पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लंगर लगाए गए थे। मेले का आगाज श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी द्वारा शनिवार को झडे की रस्म के साथ किया गया था। वही रात को बारिश के बावजूद आयोजित भगवती जागरण के दौरान गायकों ने बाबा सोढल की महिमा का गुणगान किया। मेले के दौरान मेयर जगदीश राजा, विधायक राजिंदर बेरी भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी व पूर्व विधायक केडी भंडारी के अलावा कमेटी के प्रधान विनय जालंधरी, चेयरमैन यशपाल ठाकुर, मोहिंदर प्रभाकर, गुरुदत्त चौहान, प्रवेश शर्मा, रवि शर्मा, चड्डा बिरादरी के प्रधान तथा पार्षद विपन चढ्डा बब्बी, सुरेंदर चड्डा, वरिंदर चड्डा टीटू, अनिल चड्डा व सौरभ शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए।

33 साल बाद सोढल मेले में बारिश ने डाला खलल

33 वर्ष पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान तेज बारिश ने खलल डाला था। विक्रमपुरा से लेकर चंदन नगर तथा सोढल रोड से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया तक कमर तक पानी भर गया था। इसके चलते यह मेला प्रबंधकों को एक सप्ताह तक बढ़ाना पड़ा था। जैसे ही बारिश कम होती श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने निकलते तथा बारिश तेज होते ही फिर से मंदिर सूना पड़ जाता। ऐसी ही स्थिति इस बार फिर से बनी है। शनिवार को सुबह से शुरू होकर दिन भर चली बारिश के कारण श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला फीका पड़ गया। अनंत चौदस से दो दिन पहले शुरू हुआ मेला शनिवार को वीरान हो गया। मेले से एक दिन पहले जहां श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला पूरे यौवन पर होता था तथा मंदिर के सभी मार्गों पर भक्तों की भीड़ तथा रौनक नजर आती थी। वहां पर वीकेंड होते हुए भी दिन भर विरानगी छाई रही।

chat bot
आपका साथी