श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का विधिवत उद्घाटन आज

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर श्री सिद्ध बाबा तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से विधिवत उद्घाटन 22 सितंबर को शाम पांच बजे किया जाएगा। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को विधिवक करवाने वाली सबसे पुरानी संस्था की तरफ से सुबह 10 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। वहीं, शाम पांच बजे मेले का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:36 PM (IST)
श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का विधिवत उद्घाटन आज
श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का विधिवत उद्घाटन आज

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर श्री सिद्ध बाबा तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से विधिवत उद्घाटन 22 सितंबर को शाम पांच बजे किया जाएगा। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को विधिवत शुभारंभ करवाने वाली सबसे पुरानी संस्था की तरफ से सुबह 10 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। वहीं, शाम पांच बजे मेले का उद्घाटन तथा साढ़े पांच बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी।

इस क्रम में शुक्रवार को शहर के गणमान्यो को आमंत्रित किया गया। संस्था के प्रधान विनय जालंधरी तथा चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने बताया कि तालाब में विशाल मंच लगाकर जागरण करवाया जाएगा जिसमें राज्य भर से गायक बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक अवतार हैनरी, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज तथा 1008 महामंडलेश्वर महंत गंगा दास को आमंत्रित किया। इस मौके पर उनके साथ गुरु दत्त चौहान, रवि मरवाहा, सुरेश ठाकुर, विजय सैनी, मो¨हदर प्रभाकर व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी