जालंधर में समाज सेवा सोसायटी ने राशन वितरण समारोह करवाया, 11 जरूरतमंद परिवारों को दिया जरूरी सामान

जालधर में समाज सेवा सोसायटी प्रीत नगर लाडोवाली रोड की तरफ से राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेविका प्रवीण अबरोल ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को राशन देना सबसे उत्तम कर्म है। इस दौरान 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन के साथ-साथ कपड़े भी वितरित किए गए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:37 PM (IST)
जालंधर में समाज सेवा सोसायटी ने राशन वितरण समारोह करवाया, 11 जरूरतमंद परिवारों को दिया जरूरी सामान
जालंधर में समाज सेवा सोसायटी ने राशन वितरण समारोह करवाया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालधर में समाज सेवा सोसायटी प्रीत नगर लाडोवाली रोड की तरफ से राशन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें समाज सेविका प्रवीण अबरोल मुख्य अतिथि तथा इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रीटा मदान विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। समारोह का आगाज श्री गुरु वंदना के साथ किया गया।

इसके उपरांत प्रवीण अबरोल ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को राशन देना सबसे उत्तम कर्म है। कारण जब इंसान आर्थिक रूप से पिछड़ता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती परिवार के लिए राशन का जुगाड़ करने की होती है। ऐसे में सामाजिक संगठन जरूरत परिवारों को राशन देकर अपनी सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। रीटा मदान ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन के साथ-साथ कपड़े भी वितरित किए गए। संस्था की तरफ से मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुशील ढींगरा, भूपिंदर वडेरा, अश्वनी वर्मा, राजीव संगर, जीएस सैनी, रमन कुमार धीर संजीव ओबरॉय सहित सदस्य मौजूद थे।

हरि नाम ही जीवन का आधार: मधुसूदन

जासं, जालंधर : हरि नाम ही केवल जीवन का आधार है। हरि का नाम लेने से सब दुख दूर हो जाते हैं और मानव जीवन में खुशियां ही खुशियां भर जाती हैं। उक्त वाक्य मधुसूदन स्वामी महाराज जी ने श्री राधा गोपाल मंदिर में चल रही कथा के दौरान कहे। कथा के पहले दिन महाराज जी ने एकादशी महात्म्य पर कथा सुनाते हुए भक्तों को रसपान करवाया। कहा कि एकादशी के व्रत रखने से ही भगवान के हम अति प्रिय हो सकते हैं। व्रत रखने से कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। इस दौरान आई संगत में भंडारा भी वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें- जालंधर में कल दो घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड, रेगुलर न करने के विरोध में प्रदेशभर में चक्का जाम करेंगे कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम

chat bot
आपका साथी