जालंधर में 24 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में थाना सदर की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को 18000 मिलीलीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:55 AM (IST)
जालंधर में 24 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज
जालंधर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में थाना सदर की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को 18000 मिलीलीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने की कोशिश कर रही है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा सके कि अवैध शराब के धंधे में और कौन-कौन से लोग शामिल थे। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जेम्स मसीह उर्फ साबी पुत्र टेकलाल निवासी जमशेर खास के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-  उज्जैन में सिख धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सिख मिशन स्थापित करेगी SGPC, जल्द जत्थों को भेजा जाएगा

मामले की जानकारी देते हुए सदर थाने के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस की टीम जगराल टी प्वाइंट के पास गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें एक युवक अपने कंधे पर प्लास्टिक का थैला लेकर जाता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़ कर भागने लगा। पुलिस की टीम ने आरोपित को काबू कर जब उसकी थैली की तलाशी ली तो उसमें से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने की कोशिश कर रही है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आरोपित अवैध शराब कहां से लाता था और इलाके में किसे-किसे अवैध शराब की सप्लाई देता था। आरोपित से पूछताछ में अवैध शराब के धंधे में शामिल कई और लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-  डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन व ईटीटी 2021-23 सेशन की काउंसलिंग इस तारीख से होगी शुरू, यहां ले पूरी जानकारी

chat bot
आपका साथी