गोल्फ कप में 45 खिलाड़ियों में दिखाया हुनर, आज होंगे सम्मानित

दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप-2021 के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:31 PM (IST)
गोल्फ कप में 45 खिलाड़ियों में दिखाया हुनर, आज होंगे सम्मानित
गोल्फ कप में 45 खिलाड़ियों में दिखाया हुनर, आज होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : पीएपी के गोल्फ कोर्स जालंधर गोल्फ क्लब की ओर से दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप-2021 के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में कुल 45 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रविवार को सम्मानित किए जाएंगे। कप में पीएपी के अधिकारी, उद्योगपति व अकाउंटेट के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस की गंभीरता के कारण एक वर्ष से टूर्मामेंट पर पाबंदी लगा दी थी। कोरोना के केसों में कमी व वैक्सीन आने से जालंधर गोल्फ क्लब ने सावधानी बरतते हुए कप शुरू करवाया। टूर्नामेंट का फार्मेट स्ट्रोक प्ले रहा। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की तीन कैटेगरी बनाई गई है। खिलाड़ियों ने तीन कैटेगरी में हिस्सा लेकर खेल प्रतिभा का परिचय दिया। पहली व दूसरी कैटेगरी में 18 होल की गेम हुई। तीसरी कैटेगरी में 70 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कैटेगरी में नौ होल का खेल करवाया गया।

----

इन खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

गोल्फ कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी पीपीएस राजपाल सिंह, इंस्पेक्टर अमित कुमार, गुरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरशांत डोगरा, परमवीर सिंह, कर्नल गुनीत राजपाल सिंह संधू, निर्मलजीत सिंह दयोल, मनोज सोनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रविवार को सुबह दस से दोपहर तीन बजे तीनों कैटेगरी के मुकाबले होंगे। तीन बजे के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

-----

शहर में गोल्फ का क्रेज बढ़ रहा : गुरप्रीत

दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेहत विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक कप शुरू करवाया गया है। कप दोबारा शुरु करवाने में डीजीपी इकबाल सिंह सहोता का विशेष योगदान रहा है। शहर में गोल्फ का क्रेज बढ़ रहा है। एक वर्ष बाद गोल्फ कोर्स शुरू किया है। कोरोना की गंभीरता का खास ख्याल रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी