एपीजे कालेज में करवाई कौशल विकास प्रतियोगिता

एपीजे कालेज आफ फाइन आ‌र्ट्स में कौशल आधारित प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें विभिन्न संस्थानों से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:48 PM (IST)
एपीजे कालेज में करवाई कौशल विकास प्रतियोगिता
एपीजे कालेज में करवाई कौशल विकास प्रतियोगिता

जासं, जालंधर : एपीजे कालेज आफ फाइन आ‌र्ट्स में कौशल आधारित प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें विभिन्न संस्थानों से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विजुअल मर्चेंडाइजिंग (किसी भी प्रोडक्ट को ग्राहकों के अनुरूप पेश करने की कला) में एपीजे कालेज की अंक्षिका कौशल ने पहला, हर्षिता अरोड़ा ने दूसरा, जसलीन कौर व निफ्ट मोहाली की अंक्षिका ने तीसरा, एपीजे कालेज की भव्या अग्रवाल ने पांचवां स्थान पाया। पेंटिग एंड डेकोरेटिग में एपीजे कालेज के पारस मट्टू ने पहला, रिया मागो, बलजीत ने दूसरा, जाह्नवी ने तीसरा स्थान पाया। प्रिसिपल डा. नीरजा ढींगरा ने ऐसे प्रयास की सराहना की। इससे विद्यार्थियों में कौशल विकास होता है।

chat bot
आपका साथी