जरूरतमंदों की मदद को आगे आई सिख तालमेल कमेटी, शहर की सड़कों पर देर रात तक बांटे कंबल Jalandhar News

सिख तालमेल कमेटी ने ठंड की मारे झेल रहे जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने का फैसला लिया है। इसके तहत शहर की सड़कों पर रात गुजारने वालों को कमेटी की तरफ से कंबल वितरित किए गए।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 04:36 PM (IST)
जरूरतमंदों की मदद को आगे आई सिख तालमेल कमेटी, शहर की सड़कों पर देर रात तक बांटे कंबल Jalandhar News
जरूरतमंदों की मदद को आगे आई सिख तालमेल कमेटी, शहर की सड़कों पर देर रात तक बांटे कंबल Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। ठंड का सबसे अधिक सामना सड़कों पर रात गुजारने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। खून तक जमा देने वाली सर्दी के बीच एेसे लोगों पर ठंड कहर बनकर बरप रही है। इसके लिए सिखों की प्रमुख संस्था सिख तालमेल कमेटी ने एेसे लोगों का दर्द बांटने का फैसला लिया है। इसके तहत शहर की सड़कों पर रात गुजारने वालों को कमेटी की तरफ से कंबल वितरित किए गए।

कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, हरपाल सिंह चड्ढा, जोगिंदरपाल सिंह, सचलीन सिंह, प्रदीप सिंह, सन्नी अॉबराय व संदीप वर्मा ने देर रात तक शहर की सड़कों पर रात गुजार रहे लोगों को कंबल भेंट किए।

उन्होंने कहा कि चार साहिबजादों व माता गुजरी काैर की शहादत को समर्पित यह मुहिम शुरू की गई है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। गुरु साहिबान ने मानवता की सेवा की प्रेरणा दी थी, जिसे संगत को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कमेटी ने जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी वितरित किए।

उन्होंने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को जरूरत के बिना घरों में पड़े गर्म वस्त्र सिख तालमेल कमेटी के अली मोहल्ला, जीटी रोड पर स्थित कार्यालय में देने की अपील की है। यहीं चार साहिबजादों व माता गुजरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी