श्राद्ध में होगा श्री रामलीला का मंचन, आज से मंच संभालेंगे कलाकार

श्राद्ध के बावजूद शिव मंदिर भगत की खुई बस्ती शेख में श्री रामलीला का मंचन 25 सितंबर से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:27 PM (IST)
श्राद्ध में होगा श्री रामलीला का मंचन, आज से मंच संभालेंगे कलाकार
श्राद्ध में होगा श्री रामलीला का मंचन, आज से मंच संभालेंगे कलाकार

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्राद्ध के बावजूद शिव मंदिर भगत की खुई बस्ती शेख में श्री रामलीला का मंचन 25 सितंबर से किया जाएगा। इसका आगाज श्री राम भजनों के साथ होगा। जय महाबीर क्लब की तरफ से होने वाली रामलीला में पिछले लंबे अर्से से विभिन्न देवी-देवताओं की भूमिका अदा कर रहे कलाकार मंच संभालेंगे। इस संबंध में आयोजित बैठक में चेयरमैन शिवनाथ कंडा ने कहा कि श्राद्ध के दिनों में कोई शुभ काम न करने की मानसिकता भ्रम पैदा करती है। जबकि भगवान की कृपा से सभी दिन शुभ कार्य करने के लिए शुभ होते है। रामलीला का मकसद भगवान श्री राम की लीलाओं के माध्यम से समाज में चेतना लाना है। जिसमें सभी को शामिल होना चाहिए।

इसी तरह ने विजय लूथर व राजिदर कपूर ने कहा कि रामलीला के मंच को कलाकारों की कलां ने भी जीवित रखा हुआ है। संस्था के साथ पिछले पांच दशक से जुड़े डायरेक्टर ज्ञान चंद बताते हैं कि धर्म का प्रचार करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को रामलीला के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। तकनीक के दौर में संस्कृति लुप्त हो रही है, जिसे बचाने के लिए रामलीला का मंचन अहम है। रामलीला के दौरान कोरोना गाइडलाइंस की पालन करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उनके साथ धर्मपाल शूर, सुभाष शर्मा व नरिंदर वोहरा भी मौजूद थे। - किस दिन कौन सा होगा मंचन

पहले दिन : धरती माता की पुकार

दूसरे दिन : सीता स्वयंबर

तीसरे दिन : राम वनवास

चौथे दिन : भरत मिलाप

पांचवे दिन : सीता हरण

छठे दिन : बाली वध

सातवें दिन : लंका दहन

आठवें दिन : लक्ष्मण मूर्छा व रावण वध

chat bot
आपका साथी