जालंधर में गुप्ता कालोनी में धूमधाम से मनाई श्री राधा अष्टमी, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जालंधर में श्री राधा कृष्ण मंदिर गुप्ता कालोनी में श्री राधा अष्टमी का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के प्रधान सुदेश गुप्ता तथा बूटी राम भल्ला भल्ला ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार के साथ बताया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:26 PM (IST)
जालंधर में गुप्ता कालोनी में धूमधाम से मनाई श्री राधा अष्टमी, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जालंधर में धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में श्री राधा कृष्ण मंदिर गुप्ता कालोनी में श्री राधा अष्टमी का आयोजन हुआ। जिसका आगाज श्री गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत कमल दुआ एंड पार्टी ने मंदिर में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने ‘सुंदर सजा दरबार मेरी ठाकुर का’ तथा ‘इक बार चले आओ मेरे कान्हा इक बार चले आओ’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए दविंदर मजीठिया ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

मंदिर कमेटी के प्रधान सुदेश गुप्ता तथा बूटी राम भल्ला भल्ला ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार के साथ बताया। मंदिर कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर वीनू शाही, शाम शर्मा, मनोज हांडा, रतन लाल भगत, सुदर्शन क्वात्रा, प्रवीण कुमार, प्रवीण शर्मा, सुमन सौंध, मधु रानी, महिंद्र मोहन बेरी, सुदर्शना तथा पंडित मदन मोहन शास्त्री सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

‘मेला कठार दा’ में पहुंचे राज्यभर के प्रसिद्ध गायक

जालंधर के आदमपुर में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध ‘मेला कठार’ दा में राज्यभर से प्रसिद्ध गायक व कलाकारों ने दो दिनों में हाजिरी भरी। मेले के आयोजक मुख्य प्रबंधक भाना एलए (यूएसए) ने मेले को सहयोग करने वाले समूह इलाके के दर्शकों व श्रोताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि मेले को यू-ट्यूब के माध्यम से लाखों लोगों ने देश-विदेश में बैठकर आनंद लिया। दो दिवसीय मेले मे सूफी गायक कंवर ग्रेवाल, फिल्म अदाकार व गायक गिप्पी गरेवाल, गायक निंजा, कमल खान, कुराला मान, दिलप्रीत ढिल्लों, बाणी संधू, दविंदर कोहेनूर, विक्की, रणवीर, हुनर सिद्धू, साज, वजीर खान, जी खान, हसतिंदर, इंद्र चाहल, प्रीतो, हरिंदर भुल्लर, गुरलेज अख्तर, कुलविंदर कैली, सुरजीत भुल्लर, शैरी बराड़, हरफ चीमा, अमृत मान, जैसमीन अख्तर, हशमत सुल्ताना सिस्टर्स व जाकर हुसैन ने हाजिरी भरी। इस दौरान कांग्रेस नेता अश्वन भल्ला भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी