जालंधर में श्री महावीर जैन नवयुवक संघ ने निकाली साइकिल रैली, कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

जालंधर में श्री महावीर जैन नवयुवक संघ द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली की शुरुआत श्री महावीर जैन माडल स्कूल विजय नगर से की गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:13 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:13 AM (IST)
जालंधर में श्री महावीर जैन नवयुवक संघ ने निकाली साइकिल रैली, कोरोना के खिलाफ किया जागरूक
श्री महावीर जैन नवयुवक संघ ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया।

जालंधर, जेएनएन। श्री महावीर जैन नवयुवक संघ की तरफ से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन रविवार को श्री महावीर जैन माडल स्कूल विजय नगर से किया गया। संस्था के प्रधान आशीष जैन की अध्यक्षता में निकाली गई साइकिल रैली में जिले भर से जैन समाज के अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाए अवैध संबंध, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार 

इस मौके पर आशीष जैन ने कहा कि लोगों को बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। साइकिल रैली की शुरुआत एसएस जैन सभा के अध्यक्ष सतपाल जैन की ओर से झंडी देकर की गई। साइकिल रैली विजयनगर से शुरू होकर नकोदर चौक माडल टाउन व मसंद चौक सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए संपन्न हुई। इस मौके पर श्री महावीर जैन नवयुवक संघ के प्रधान अशीष जैन ने कहा कि जिले में कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -  Ludhiana Garments Industry: पटरी पर लौटी लुधियाना की गारमेंट्स इंडस्ट्री, कारखानों में दो शिफ्टों में हो रहा काम

कोरोना वायरस अब फिर से धीरे धीरे  सक्रिय होने लगा है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए घरों से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को समय समय पर सैनिटाइज करें और बाजारों में शारीरिक दूरी बनाकर रखें, ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने शरीर को तंदुरुस्त रखना चाहिए और अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत रखना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस से जंग लड़ी जा सके और जीती जा सके।   

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में सिस्टम फिर शर्मसार...10 दिन पहले पार्क में डिलीवरी, अब सिविल अस्पताल के लेबर रूम के बाहर बच्चे का जन्म

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी