श्री कृष्ण जन्माष्टमी कल, सजेंगे झूले, छूने की नहीं होगी इजाजत

30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:00 AM (IST)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कल, सजेंगे झूले, छूने की नहीं होगी इजाजत
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कल, सजेंगे झूले, छूने की नहीं होगी इजाजत

शाम सहगल, जालंधर

30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी के चलते कई मंदिर कमेटियों ने ठाकुर जी का झूला सजाने का प्लान तो बनाया है, लेकिन भक्तों को इसे झुलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं त्योहार को लेकर कहीं पर प्रतिमाओं का श्रृंगार किया जा रहा है तो कहीं पर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर स्प्रे करने का दौर चल रहा है। कई मंदिर कमेटियों ने मंदिरों में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर व मास्क वितरित करने की योजना भी बनाई है। सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर

सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज बताते हैं कि जन्माष्टमी पर इस बार विशेष कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करते समय हाथ धोने तथा चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। रात 8:30 बजे संकीर्तन शुरू होगा, जिसका समापन रात 12 बजे किया जाएगा। इसके उपरांत भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती उतारी जाएगी। गीता मंदिर अर्बन एस्टेट

गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज वन के प्रधान राजेश अग्रवाल व महासचिव अनुराग अग्रवाल बताते हैं कि जन्माष्टमी पर मंदिर में की जा रही लाइटिग आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंदिर में ठाकुर जी का आकर्षक झूला तो सजाया जाएगा, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे झुलाने पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालु दूर से दर्शन कर सकेंगे। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर में भीड़ नहीं होने देंगे। इसके लिए अलग से सेवादार तैनात किए जाएंगे। इसी तरह अर्बन एस्टेट फेज दो के प्रधान मनोज लवली बताते हैं कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सीमित दायरे में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर में न तो भीड़ इकट्ठी होने दी जाएगी और न ही बिना मास्क के श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी

जन्माष्टमी को लेकर प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी में बड़ी स्क्रीन पर महाभारत का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान एक गेट से श्रद्धालुओं की आमद और दूसरे गेट से निकासी रखी जाए। मंदिर के पुजारी पंडित नारायण शास्त्री बताते हैं कि भक्तों को केवल फलों का प्रसाद ही वितरित किया जाएगा। नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी

नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पारंपरिक रस्म के साथ मनाई जाएगी। गद्दीनशीन महंत संपत्ति देवी व प्रवक्ता राज कुमार शर्मा ने बताया कि रात 12 बजे खीरे के बीच लड्डू गोपाल का जन्म करवाया जाएगा। श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड

श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में इस बार झांकियां नहीं सजाई जाएंगी। लिहाजा मंदिर को खास रूप से सुसज्जित किया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान दर्शन लाल शर्मा व प्रवक्ता राहुल बाहरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर कमेटी ने इस बार व्यापक स्तर पर त्योहार न मनाने का फैसला लिया है। शिव शक्ति मंदिर पठानकोट बाईपास

शिव शक्ति मंदिर पठानकोट बाईपास में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां की गई है। प्रवक्ता सुदेश धवन ने बताया कि भक्तों को केवल मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने का आह्वान किया गया है। इन मंदिरों में भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी

इसी तरह गीता मंदिर माडल टाउन, गीता मंदिर फुटबाल चौक, विनय मंदिर माडल टाउन, श्री गोपीनाथ मंदिर सर्कुलर रोड, मां शीतला मंदिर माई हीरां गेट, मां चितपूर्णी मंदिर विक्रमपुरा, श्री राधा कृष्ण मंदिर गुप्ता कालोनी, श्री पंचमुखी मंदिर चौक सूदां, शिव मंदिर बर्तन बाजार, ढंढार मंदिर बस्ती गुजां सहित विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी के आयोजन सीमित दायरे में किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी