पूजा के बाद किया गणपति विसर्जन, गणपति बब्बा मोरेया के जयकारों से गूंजा करतारपुर

श्रीगणेश चतुर्थी पर्व नाथां की बगीची में धूमधाम से मनाया गया। तीन दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:47 PM (IST)
पूजा के बाद किया गणपति विसर्जन, गणपति बब्बा मोरेया के जयकारों से गूंजा करतारपुर
पूजा के बाद किया गणपति विसर्जन, गणपति बब्बा मोरेया के जयकारों से गूंजा करतारपुर

संवाद सहयोगी, करतारपुर : श्रीगणेश चतुर्थी पर्व नाथां की बगीची में धूमधाम से मनाया गया। तीन दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को अंतिम दिन श्री गणेश महाराज जी की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणेश जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

इसके अलावा शोभायात्रा में श्रीगणेश महाराज की प्रतिमा लेकर कई श्रद्धालुजन शामिल हुए जिन्होंने अपने घर में श्रीगणेश स्थापित करने के बाद पूजा अर्चना की थी। सभी ब्यास पहुंचे, वहां पर गणेश महाराज जी की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरेया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा।

इस दौरान प्रधान रामकिशन काला, पवन धीमान, रणदीप गौड़, बचन सिंह, मयंक गुप्ता, पवन चौहान, सतराम लहर, सुनील वंश, नरेश गोरा, महंत स्वामी, गगनदीप सिंह पुरेवाल, संदीप सिंह, सोनू चौहान, पिदा चौहान, लक्खो, आशु, राकेश कुमार, हैप्पी चौहान, हैप्पी कुंडल, बबलू, हरजीत, रामा, टुनटुन, संदीप दीपांशु लहर, मदनलाल, राकेश कुमार के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी