जालंधर में श्री बालाजी मित्र मंडल संस्था ने प्राचीन हनुमान मंदिर में करवाई भव्य विशाल चौंकी, जयकारों से गूंज उठा पंडाल

जालंधर में श्री बालाजी मित्र मंडल की ओर से प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में बालाजी महाराज की भव्य चौंकी करवाई गई। भक्तों ने बालाजी महाराज के स्वरूप की झांकी में साक्षात हनुमानजी को देखकर अपने परिवार की सुख शांति के लिए उनसे प्रार्थना की।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 12:39 PM (IST)
जालंधर में श्री बालाजी मित्र मंडल संस्था ने प्राचीन हनुमान मंदिर में करवाई भव्य विशाल चौंकी, जयकारों से गूंज उठा पंडाल
जालंधर में प्राचीन हनुमान मंदिर में भव्य विशाल चौंकी करवाई गई।

जागरण संवाददाता, जालंधर। चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए जहां बालाजी का सच्चा दरबार है, सिंदूर चढ़ाने से सब काम बनते हैं, राम नाम का सिमरण करके हो जाए कल्याण, मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं इत्यादि भजनों को सुण कर भग्त झूमते हुए नजर आए। मौका था टांडा रोड के प्राचीन हनुमान मंदिर का, जहां श्री बालाजी मित्र मंडल की ओर से मंगलवार को मंदिर के प्रांगण में बालाजी महाराज की भव्य चौंकी पूजारी बाल गोविंद दास अधिकारी व बिहारी दास कोठारी की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा भाव से करवाई गई। जिसमें जालंधर की मशहूर पार्टी सुमीत शर्मा ने बाबा का गुणगान किया।

चौंकी की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई। राम राम जपियों रे प्रभु मन बसियो रे, लड्डू राम राम का खाले तेरा हो जाए कल्याण, कुंडा खोल या ना खोल मैं खड़काई जाना है, मेरे घर आए बालाजी हो गया कमाल, बहारों फूल बरसाओ मेरे बालाजी आए हैं, कारोबार मेरो बालाजी चलावे इत्यादि भजन कर भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही चौंकी में होशियारपुर से आए बालाजी महाराज के स्वरूप की झांकी के दर्शन कर माहौल भक्तिमय बन गया। मंदिर के चारों ओर श्रीराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। भक्तों ने बालाजी महाराज के स्वरूप की झांकी में साक्षात हनुमानजी को देखकर अपने परिवार की सुख शांति के लिए उनसे प्रार्थना की। चौंकी में विशेष तौर पर आए गणमान्य का स्वागत संस्था के द्वारा मां की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। साथ ही भक्तों ने अपना जन्मदिन व वर्षगांठ बाबा के समक्ष के केक काट कर मनाई। तदुपरांत बालाजी महाराज को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। उसके साथ ही मेहंदीपुर से लाए गए बालाजी महाराज के पावन जल के छींटे भगतों पर दिए गए।

इस मौके पर अश्वनी बांसल, मंगल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, दिनेश खन्ना, मनीष कुमार, राम पाल, राजेश काका, राकेश सहगल, मंगल चङ्ढा, मोहन राय, बलजीत सिंह, राजेश गोयल, राजू चुघ, जतिन खन्ना, प्रिंस खन्ना, नरेश वालिया, मुनीष बंसल, सुमित शर्मा, केवल खन्ना, राम कुमार, सूरज कुमार, पं.महेश कुमार, मणि आनंद, वरुण मदान, रोमी हांडा, गौरव मागो, अमित राजपाल, मुकेश अरोड़ा, गौरव अग्रवाल, सचिन, चिराग चोपड़ा, राजन गुप्ता, रोहित वर्मा, रविंदर वर्मा, नरेश वालिया, मुनीश बंसल, मोहन राय, राम नरायन विज, राजेश गोयल, पवन गुप्ता, साहिल गोयल, त्रिभव गोयल, रोहित दुआ, राजू चावला, रोहित चुग, राजू चुग, राम कुमार, अनिल गोयल, राजेश अरोड़ा, जवाहर सिंह, ईशात हांडा, रोहित दुआ, मणि मेहता, राहुल अरोड़ा, सायिम, सुरज, माणिक चड्ढा, राहुल चड्ढा, जतिंदर, सुभम, बिट्टू बजाज, विक्की शर्मा, अमित अरोड़ा, जवाहर कालरा, दिव्यम खन्ना, सभी आदि भग्तजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी