श्रेया को गूगल से मिली दो लाख रुपये की नकद स्कॉलरशिप

श्रेया का चयन महिला टेकमेकर्स इंजीनियरिग फैलो प्रोग्राम के लिए हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:13 AM (IST)
श्रेया को गूगल से मिली दो लाख रुपये की नकद स्कॉलरशिप
श्रेया को गूगल से मिली दो लाख रुपये की नकद स्कॉलरशिप

जासं, जालंधर : डेविएट की कंप्यूटर विज्ञान एंड इंजीनियरिग से पहले वर्ष की छात्रा श्रेया का चयन महिला टेकमेकर्स इंजीनियरिग फैलो प्रोग्राम के लिए हुआ। कार्यक्रम टैलेंट प्रिट द्वारा डिजाइन किया गया था और यह गूगल द्वारा प्रायोजित है। इसके तहत श्रेया को फीस में 100 फीसद स्कॉलरशिप और दो लाख रुपये नकद स्कॉलरशिप मिलेगी। इस प्रोग्राम का उद्देश्य महिला टेक्नोक्रेट को कंप्यूटर विज्ञान और आइटी उद्योग में रचनात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। चयन प्रक्रिया के चार राउंड थे और 15 हजार महिला इंजीनियर्स इस प्रतिस्पर्था में थी। पहला राउंड योग्यता मूल्यांकन, दूसरा अंग्रेजी में कम्यूनिकेशन स्किल्स, तीसरा पायथन प्रोग्रामिग और अंतिम इंटरव्यू था। विभाग के प्रमुख डॉ. कंचन एल सिंह ने श्रेया की मेहनत को सराहा। प्रिसिपल डॉ. मनोज ने श्रेया को देश के 100 महिला इंजीनियर्स में चुने जाने पर प्रोत्साहित किया।

एनआरआइ नागरा ने नंदनपुर स्कूल को दी आर्थिक सहायता

जालंधर : सरकारी प्राइमरी स्कूल नंदनपुर ब्लाक पश्चिम-2 जालंधर को एनआरआई जसबीर सिंह ने बच्चों के लिए इनवर्टर व स्कूल में फर्श लगवाने के लिए 21 हजार रुपये की सहायता दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक केडी भंडारी, जेबी सिंह, नीरज कुमार, डॉ. गुरचरण सिंह भंवरा व नंदनपुर के सरपंच साइमन मसीह मौजूद थे। सभी ने एनआरआइ नागरा का इस मदद के लिए स्कूल की ओर से तहे दिल से आभार जताया। साथ ही कहा कि नागरा इससे पहले भी स्कूल की मदद करते रहते हैं। वहीं, इस दौरान नागरा ने कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार की स्कूल को मदद करते रहेंगे। साथ ही बाकियों को भी मदद के लिए कहें।

chat bot
आपका साथी