परगट के खिलाफ मिशन चौक में प्रदर्शन, मक्कड़ भी शामिल हुए

बस स्टैंड गढ़ा रोड के दुकानदारों ने विधायक परगट सिंह के खिलाफ लगातार पांचवें दिन प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:20 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:20 AM (IST)
परगट के खिलाफ मिशन चौक में प्रदर्शन, मक्कड़ भी शामिल हुए
परगट के खिलाफ मिशन चौक में प्रदर्शन, मक्कड़ भी शामिल हुए

जागरण संवाददाता जालंधर

बस स्टैंड गढ़ा रोड के दुकानदारों ने विधायक परगट सिंह के खिलाफ लगातार पांचवें दिन प्रदर्शन किया। दुकानदार गुरु नानक मिशन चौक में इकट्ठा हुए और विधायक के खिलाफ तख्तियां उठा कर नारेबाजी की। सीनियर अकाली नेता एवं पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में मिशन चौक में पहुंचे और विधायक परगट सिंह के दुकानदारों के प्रति रवैया की निदा की। दुकानदारों के प्रधान चंदन माघा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कामकाज पर पहले ही ठप है और नगर निगम विधायक परगट सिंह की शह पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दुकानदारों ने मांग की कि उन्हें बस स्टैंड गढ़ा रोड से ना हटाया जाए।

बस स्टैंड गड़ा रोड की 72 दुकानों का विवाद अब राजनीतिक रंग ले रहा है। दुकानदारों का विधायक परगट सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब पूर्व विधायक एवं सीनियर अकाली नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ भी दुकानदारों के पक्ष में आ गए हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी दुकानदारों ने विधायक परगट सिह के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि विधायक की शह पर ही उन्हें ने उजाड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी दुकानदारों ने विधायक परगटब् सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सोमवार को ही मीटिग में विधायक परगट सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की थी। बुधवार को दुकानदार एक बार फिर प्रधान चंदन माघा के नेतृत्व में बस स्टैंड रोड पर इकट्ठा हुए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि विधायक परगट सिंह पहले तो कोरोनावायरस के डर से घर से बाहर ही निकले और अब जब शहर खुल गया है तो लोगों को तंग करने पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से कामकाज पहले ही ठप है। ऐसे समय में दुकानदारों को हटा कर उनकी रोजी-रोटी छीना ठीक नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि दुकानदारों के लिए नई बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। जब तक दुकानदारों की मर्ज से व्यवस्था नहीे होती तब तक उन्हें काम करने दिया जाए। प्रधान चंदन माघा ने कहा कि विधायक परगट सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को विधायक परगट सिंह के आदेश पर ही उन्हें पकड़ा था और थाने में मारपीट की थी। पुलिस उनकी बात भी नहीं सुन रही है और ना ही मेडिकल करवाने दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी