जालंधर में Sunday Market की आड़ में निगम की जमीन पर अवैध वसूली कर रहे दुकानदार

दरअसल भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर रैनक बाजार शेखां बाजार कलां बाजार से सैदां गेट तथा गुड मंडी इलाके तक संडे मार्केट सजाई जाती रही है। जहां पर लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ती है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानाें के आगे की फड़ियां लगवाई जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:10 PM (IST)
जालंधर में Sunday Market की आड़ में निगम की जमीन पर अवैध वसूली कर रहे दुकानदार
संडे मार्केट की आड़ में निगम की जमीन पर इलाके के दुकानदार मोटी वसूली कर रहे हैं। (जेएनएन)

जालंधर, जेएनएन। संडे मार्केट की आड़ में निगम की जमीन पर इलाके के दुकानदार मोटी वसूली कर रहे हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन तथा पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद संडे मार्केट सजा दी गई है। जहां पर हर रविवार को लाखों रुपए का कारोबार हो रहा है। यही नहीं, संडे मार्केट के दौरान बाजार में रविवार को दिनभर भारी भीड़ रहती है। इस कारण कभी भी अप्रिय दुर्घटना घट सकती है।

दरअसल भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर रैनक बाजार, शेखां बाजार, कलां बाजार से सैदां गेट तथा गुड मंडी इलाके तक संडे मार्केट सजाई जाती रही है। जहां पर लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ती है। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान संडे मार्केट बंद कर दी गई थी जिसे लेकर अभी तक जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है।

बावजूद इसके पैसों के लालच में इलाके के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानाें के आगे फड़ियां लगवाई जा रही है। जिसके चलते रविवार को देखते ही देखते संडे मार्केट फिर से सज गई। त्योहारों के मद्देनजर यहां पर खरीदारी करने वालों की भीड़ भी उमड़े लगी है।

दिन भर जाम रहती है ट्रैफिक

संडे मार्केट के दौरान बाजारों में दिनभर ट्रैफिक जाम रहने लगी है। सड़क के दोनों तरफ 4 से 5 फुट तक दुकानों के आगे कब्जे करके फड़ियां सजाए जाने से बीच का रास्ता कम पड़ रहा है। जहां पर एक बार ट्रैफिक जाम होने के बाद काफी समय तक यथावत रहता है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी