नकोदर-महितपुर मार्ग पर सीवरेज कार्य के कारण उड़ती धूल से दुकानदार परेशान, खाद्य पदार्थ हो रहे दूषित

नकोदर-महितपुर मार्ग पर रेलवे फाटक से लेकर मोहल्ला रविदासपुरा तक सड़क की खोदाई करके सीवरेज पाइप डालने से लोग परेशान हो गए हैं। सड़क के दोनों ओर करियाना सब्जी मीट व अन्य दुकानें होने के कारण खाद्य पदार्थ दूषित हो रहे हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:16 AM (IST)
नकोदर-महितपुर मार्ग पर सीवरेज कार्य के कारण उड़ती धूल से दुकानदार परेशान, खाद्य पदार्थ हो रहे दूषित
मोहल्ला रविदासपुरा तक सड़क की खोदाई करके सीवरेज पाइप डालने से लोग परेशान हो गए हैं।

नकोदर, जेएनएन। नकोदर-महितपुर मार्ग पर रेलवे फाटक से लेकर मोहल्ला रविदासपुरा तक सड़क की खोदाई करके सीवरेज पाइप डालने से लोग परेशान हो गए हैं। इससे इलाके में दिन-रात धूल उड़ती रहती है। इस सड़क के दोनों ओर करियाना, सब्जी, मीट व अन्य दुकानें होने के कारण खाद्य पदार्थ दूषित हो रहे हैं।

दुकानदारों राम आसरा, सुखजीत सिंह, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह, शिवा व सुरिन्द्र पाल ने कहा कि सीवरेज पाइप डालने का काम तो ठीक चल रहा है, परन्तु खोदाई के उपरांत इस कच्ची सड़क से गुजरते वाहनों से सारा दिन धूल उड़ती रहती है। इससे दुकानों में व आसपास के घरों में धूल-मिट्टी आ रही है। इससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वे खुद दुकानों के सामने पानी का छिड़काव कर उड़ती धूल से बचने का प्रयास करते हैं, परन्तु यह नाकाफी है। उन्होंने मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए। इस संबंध में वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड नकोदर के एडीओ दीपक कुमार ने कहा कि सीवरेज का कार्य पूरा होने को है। जल्दी ही इस मिट्टी को समतल करके इसे पक्का कर दिया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी