सब्जी मंडी के पास सड़क पर जमा गंदे पानी से दुकानदार परेशान

नकोदर सब्जी मंडी के पास गंदे नाले से पानी की निकासी न होने से पानी सड़क पर जमा हो रहा है जिससे लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:34 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:34 AM (IST)
सब्जी मंडी के पास सड़क पर जमा गंदे पानी से दुकानदार परेशान
सब्जी मंडी के पास सड़क पर जमा गंदे पानी से दुकानदार परेशान

संवाद सहयोगी, नकोदर

नकोदर सब्जी मंडी के पास गंदे नाले से पानी की निकासी न होने से पानी सड़क पर जमा है। इससे दुकानदार परेशान हैं। राहगीरों को भी इस गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।

दुकानदार अमित टंडन, दीपक गुप्ता, अभिनंदन गुप्ता, अशोक पुरी व अमित गुप्ता ने कहा कि पिछले छह महीने से सब्जी मंडी के पास से गुजरते गंदे नाले के जाम होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर उनकी दुकानों के सामने खड़ा हो जाता है। इससे जहां सारा दिन वातावरण दूषित रहता है, वहीं ग्राहकों व राहगीरों को भी यहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई बार नगर कौंसिल को इस समस्या संबंधी अवगत करवाया है, परंतु मामला हल नहीं हो रहा है। गंदे पानी के फैलने से उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। वही बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने नगर कौंसिल व संबंधित पार्षद से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र हल किया जाए। इस समस्या सबंधी पार्षद वंदना ने कहा कि इस समस्या को पहल के आधार पर शीघ्र हल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी