नकली शिवसेनाओं को बंद करवाने के लिए तैयार होगी रणनीति : अशोक तिवाड़ी

शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब में शिवसेना के नाम पर नकली संस्थाएं बनाने वालों के खिलाफ रणनीति तैयार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:19 PM (IST)
नकली शिवसेनाओं को बंद करवाने के लिए तैयार होगी रणनीति : अशोक तिवाड़ी
नकली शिवसेनाओं को बंद करवाने के लिए तैयार होगी रणनीति : अशोक तिवाड़ी

संवाद सहयोगी, जालंधर : शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब में शिवसेना के नाम पर नकली संस्थाएं बनाने वालों के खिलाफ रणनीति तैयार कर रही है। उनको बंद करवाने के प्रयास शुरू होंगे और पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी जाएगी। यह कहना है शिवसेना बाल ठाकरे के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवाड़ी का, जो कार्यकारी पंजाब प्रधान हरीश सिगला के साथ जालंधर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से बिना मान्यता प्राप्त चल रही नकली शिव सेनाओं को बंद करवाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब में चुनाव लड़ेगी लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होगा। शिवसेना पंजाब में अब हर उस जगह चुनाव लड़ेगी जहां पर हाईकमान नीति तय करेगी। उन्होंने दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानों का समर्थन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों की मांगों को माना जाए। वहीं कार्यकारी पंजाब प्रधान हरीश सिगला ने कहा कि शिवसेना बाल ठाकरे इकलौती ऐसी पार्टी है जो पंजाब में हिदुओं के लिए काम कर रही है। इस मौके पर रमन वकडेरा, कपिल वर्मा, आशीष अरोड़ा, दिनेश कपूर, काला बाबा, रोहित जोशी, राजू ठाकुर, वरिदर कुमार, दीपक शर्मा, मनदीप सिंह, प्रिस बाघा, राजेंद्र शर्मा, मिकू चौधरी, अनुराग वर्मा सहित शिव सैनिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी