शिवसेना ने जनरल अरुण वैद्य को दी श्रद्धांजलि

शिवसेना समाजवादी की तरफ से जनरल अरुण वैद्य के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:45 AM (IST)
शिवसेना ने जनरल अरुण वैद्य को दी श्रद्धांजलि
शिवसेना ने जनरल अरुण वैद्य को दी श्रद्धांजलि

जासं, जालंधर : शिवसेना समाजवादी की तरफ से जनरल अरुण वैद्य के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस संबंध में बीएमसी चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश चेयरमैन नरेंद्र थापर ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी देने वालों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अश्वनी बंटी, राजेंद्र सिंह, राजीव धामी, जस्सा अलीपुरिया, निर्मल सोनू, किरण रानी, चंद्रप्रकाश, विजय कनौजिया, रवि कुमार, प्रदीप कुमार व मनोज मौजूद थे। शिवसेना हिद ने जनरल वैद्य को किया याद

जागरण संवाददाता, जालंधर : शिवसेना हिद की तरफ से जनरल अरुण श्रीधर वैद्य के शहीदी दिवस पर सहदेव मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ईशांत शर्मा ने कहा समाज उनकी कुर्बानी को कभी भी नहीं भुला सकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष महाजन, प्रदेश प्रधान स्पो‌र्ट्स विग विनय कपूर, मुनीश बाहरी, मोहित वर्मा, सोहित शर्मा, विक्की शर्मा, विक्की शर्मा, मोहित, सोहित शर्मा मौजूद थे। सूर्या एन्क्लेव में उगी झाड़ियों से खतरा

जासं, जालंधर : सूर्या एन्क्लेव में खाली पड़े प्लाटों में झाड़ियों उगने से लोग परेशान हैं। इससे बरसात के दिनों में सर्पदंश का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने मांग की है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर निगम इसकी सफाई करवाएं। इलाका निवासी जबर सिंह ने कहा कि 100 गज प्लाट वाले ब्लॉक में समस्या ज्यादा गंभीर है और घरों के आसपास झाड़ियां खतरा बन रही हैं। निगम कमिश्नर का जताया आभार

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड नंबर 31 के अंतर्गत पड़ते गुरु अर्जुन देव नगर, बूटा पिड में दूषित पेयजल की सप्लाई को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा पाइपें डालने का काम शुरू करने पर शिअद के वार्ड 31 के इंचार्ज गगनदीप सिंह ने निगम कमिश्नर का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी