ओवरआल ट्रॉफी पर स्टेट स्कूल शाहकोट का कब्जा

अंतर स्कूल एथलेटिक्स मुकाबलों में लगातार छठी बार स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट के बच्चों ने ओवरआल ट्राफी पर कब्जा जमाया है। स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट में स्कूल प्रधान डा. नरोत्तम सिंह व उपप्रधान डा. गगनदीप कौर की अगुवाई में वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे डीएसपी प्यारा सिंह ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:22 AM (IST)
ओवरआल ट्रॉफी पर स्टेट स्कूल शाहकोट का कब्जा
ओवरआल ट्रॉफी पर स्टेट स्कूल शाहकोट का कब्जा

शाहकोट (वि.): अंतर स्कूल एथलेटिक्स मुकाबलों में लगातार छठी बार स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट के बच्चों ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट में स्कूल प्रधान डॉ. नरोत्तम सिंह व उपप्रधान डॉ. गगनदीप कौर की अगुवाई में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में डीएसपी प्यारा सिंह ने शिरकत की थी। स्कूल के हेड ब्वॉय सुखराज सिंह ने तीन स्कूलों के विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। मीट में लॉन्ग जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, रिले रेस, सैक रेस, लेमन रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर जूनियर व सीनियर वर्ग में खेल मुकाबले करवाए गए। इसमें स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट, नकोदर व जालंधर स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर ने 11 गोल्ड, 11 सिल्वर व 14 ब्रॉन्ज मेडल जीते, स्टेट पब्लिक स्कूल जालंधर ने 15 गोल्ड, 16 सिल्वर व 14 ब्रॉन्ज मेडल जीते। स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट ने 22 गोल्ड, 21 सिल्वर व 18 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर छठी बार ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। लड़कों में जजवीर सिंह (शाहकोट), कुलताज सिंह (शाहकोट), आर्यन (जालंधर), नवाजिश (जालंधर) व निरवैर सिंह (शाहकोट), लड़कियों में जसलीन कौर (शाहकोट), रिया, दीया व रजनी (जालंधर) और रवलीन कौर (नकोदर) बेस्ट एथलीट चुने गए।

इस मौके पर संत सिंह पारस (बाजवा कलां), हरीश गुप्ता, मोना गुप्ता, संजीव गुप्ता, भूपिदर सग्गू (परिवार समेत), परमजीत कौर वाइस प्रेजिडेंट कमेटी शाहकोट, बिक्रमजीत सिंह बजाज ने गेस्ट ऑफ आनर्स के रूप में शिरकत की।

chat bot
आपका साथी