382 बोतल अवैध शराब, 1630 लीटर लाहन व पांच चालू भट्ठियां बरामद

सतलुज दरिया के किनारे अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है जिसे रोकने के लिए शाहकोट पुलिस प्रयासरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:24 PM (IST)
382 बोतल अवैध शराब, 1630 लीटर लाहन व पांच चालू भट्ठियां बरामद
382 बोतल अवैध शराब, 1630 लीटर लाहन व पांच चालू भट्ठियां बरामद

संवाद सूत्र, शाहकोट : सतलुज दरिया के किनारे अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है, जिसे रोकने के लिए शाहकोट पुलिस प्रयासरत है। इसी विशेष मुहिम के तहत शाहकोट पुलिस ने अवैध शराब, लाहन और चालू शराब की भट्ठियां बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शमशेर सिंह शेरगिल डीएसपी और एसआइ सुरिदर कुमार कंबोज थाना प्रमुख शाहकोट ने बताया कि एएसआइ हरभजन लाल ने पुलिस पार्टी सहित गांव बाऊपूर सतलुज दरिया के किनारे चेकिंग की तो मौके पर दरिया सतलुज के किनारे सीतू, कश्मीर सिंह, गुरनाम सिंह, मंगल सिंह उर्फ मांगी निवासी बाऊपुर और अमरजीत सिंह, मोहन सिंह निवासी चक सिंहपुर थाना धर्मकोट जिला मोगा पांच भट्ठियां लगाकर अवैध शराब निकाल रहे थे। जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 382 बोतल अवैध शराब,10 ड्रम लाहन (1630 लीटर), पांच चालू भट्ठियां और अन्य सामान बरामद किया। शाहकोट पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और शराब तस्करों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी