एसजीटीबी कालेज सनौरा का नतीजा शानदार रहा

श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट सनौरा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:42 PM (IST)
एसजीटीबी कालेज सनौरा का नतीजा शानदार रहा
एसजीटीबी कालेज सनौरा का नतीजा शानदार रहा

संवाद सूत्र, भोगपुर : श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट सनौरा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। कालेज के चेयरमैन सुखजिदर सिंह के नेतृत्व में बीसीए-1 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पीटीयू की तरफ से ली गई परीक्षाओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इसमें अमनजोत कौर ने 7.44 सीजीपीए से पहला, अमरदीप कौर ने 8.12 सीजीपीए हासिल कर दूसरा व नवजोत कौर ने 7.72 सीजीपीए हासिल कर तीसरा स्थान पाया।

बीसीए-3 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इसमें किरण, मुस्कान ने 8.22 से पहला, संदीप कौर व करनदीप सिंह ने 7.70 से दूसरा व 7.65 से याशिक ने तीसरा स्थान पाया। बीसीए-5 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया, जिसमें मनप्रीत कौर ने 8.96 सीजीपीए हासिल कर पहला, मोनिका, मनीषा व हरजोत कौर ने 8.75 सीजीपीए हासिल कर दूसरा तथा इसी तरह हरमनप्रीत कौर ने 8.63 सीजीपीए हासिल कर तीसरा स्थान पाया। कालेज के डायरेक्टर दिलबाज सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी