उपकार नगर व सूर्या एनक्लेव में सीवरेज ओवरफ्लो, घरों में घुसा गंदा पानी

जालंधर के सूर्या एनक्लेव गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू और उपकार नगर रोड में सीवरेज से परेशान लोगों ने रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:48 PM (IST)
उपकार नगर व सूर्या एनक्लेव में सीवरेज ओवरफ्लो, घरों में घुसा गंदा पानी
उपकार नगर व सूर्या एनक्लेव में सीवरेज ओवरफ्लो, घरों में घुसा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, जालंधर : सूर्या एनक्लेव, गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू और उपकार नगर रोड सीवरेज डिस्पोजल व ओवरफलो की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। गंदा पानी घुसने से घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं और लोगों को जान-माल का खतरा पैदा हो गया है। बरसाती पानी के बहाव के कारण सड़कें भी टूटनी शुरू हो गई हैं। गुस्साए लोगों ने नगर निगम व सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से गंदे पानी की समस्या को लेकर गांधी नगर, उपकार नगर, किशनपुरा, बलदेव नगर, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, जैमल नगर व विवेक नगर के लोग परेशान हैं। उन्होंने तत्कालीन डीसी वरिदर शर्मा को भी अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त इलाकों के लोगों की समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो लोग सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी जिम्मेवारी निगम व प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो होर्डिग जैसी फिजूलखर्ची क्यों कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत किशन लाल शर्मा ने एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह व एसई निगम सतिदर कुमार को भी दी।

रोष प्रदर्शन के दौरान कुंदन सिंह, मोहित सोनी, रोहित जोशी, कुलदीप सिंह, वरुण सोनी, साब सिंह साबी, राकेश गुप्ता, अजमेर सिंह बादल, पंकज कालिया, गुरदेव सिंह देबी, सतनाम सिंह, लखविदर सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश कौंडल, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, नरेंद्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, करनैल सिंह, हिम्मत सिंह, टोनी सिंह, पप्पू सिंह, निक्का सिंह, सुखचैन सिंह, जगतार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी