सूर्या एनक्लेव में सीवरेज लाइन होगा डायवर्ट, ब्लाकेज की समस्या खत्म होगी

सूर्या एनक्लेव में सीवरेज धंसने के पुराने मामले में अब मेन सीवर लाइन को शिफ्ट किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:57 PM (IST)
सूर्या एनक्लेव में सीवरेज लाइन होगा डायवर्ट, ब्लाकेज की समस्या खत्म होगी
सूर्या एनक्लेव में सीवरेज लाइन होगा डायवर्ट, ब्लाकेज की समस्या खत्म होगी

जागरण संवाददाता, जालंधर

सूर्या एनक्लेव में सीवरेज धंसने के पुराने मामले में अब मेन सीवर लाइन को डाइवर्ट करने की तैयारी है। पंजाब सीवरेज बोर्ड, नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ज्वाइंट टीम ने सीवरेज लाइन डाइवर्ट करने के लिए मौके का मुआयना किया। नगर निगम के एसई सतिदर कुमार, पंजाब सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन जितिन वासुदेवा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्सईएन जसवंत सिंह और कांग्रेस नेता व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया के बेटे काकू आहलुवालिया ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की। एसई सतिदर कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर इस समय सीवर लाइन है, उसे वहां से डायवर्ट करेंगे। इससे इलाके में सीवरेज जाम रहने की समस्या भी खत्म होगी। मौजूदा जमीन को सीवर लाइन मुक्त करना है, क्योंकि यहां पर सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड टैंक बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि नई सीवर लाइन डालने के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी