स्लम आबादियों में सीवर समस्या बढ़ी, बेरी ने अफसरों को दिए सुधार के निर्देश

बेरी ने निगम के एसई सतिदर कुमार से कहा कि एसडीओ और जेई को निर्देश दें कि वह लोगों से लगातार संपर्क बनाकर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:18 PM (IST)
स्लम आबादियों में सीवर समस्या बढ़ी,  बेरी ने अफसरों को दिए सुधार के निर्देश
स्लम आबादियों में सीवर समस्या बढ़ी, बेरी ने अफसरों को दिए सुधार के निर्देश

भागलपुर। जिले के सात स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों से सिविल सर्जन ने स्पष्टीकरण पूछा है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि पोषण अभियान के तहत कोविड के मापदंड के आधार पर पोषण माह चलाया गया है। कोरोना मरीजों को पोषण में क्या दिया जा रहा है इसे जन आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड करने का निर्देश कई बार दिया गय, लेकिन सुल्तानगंज, नाथनगर रेफरल अस्पताल, गोराडीह, सबौर, जगदीशपुर, खरीक और कहलगांव स्वास्थ्य केंद्रों से अपलोड नहीं किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने दो दिनों के अंदर अपलोड करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रभारियों को दिए पत्र में कहा है कि अगर स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी