गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में धर्म प्रचार के साथ हुए सेवा कार्य

गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह गढ़ा में कीर्तन समागम के दौरान सेवा कार्य भी किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST)
गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में धर्म प्रचार के साथ हुए सेवा कार्य
गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में धर्म प्रचार के साथ हुए सेवा कार्य

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह गढ़ा में कीर्तन समागम के दौरान सेवा कार्य भी किए गए। जरूरतमंद परिवारों को राशन व गरीब परिवार की लड़की को शादी का सामान भेंट किया गया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपिदर सिंह खालसा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान धर्म प्रचार व लेखन में सहयोग देने वालों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया जिसका आगाज श्री सहज पाठ के साथ हुआ।

भूपिदर सिंह खालसा ने कहा कि शिक्षा का प्रचार व प्रसार करके ही सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए प्रबंधक कमेटी के बैनर तले गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूली फीस देने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म का ज्ञान अनमोल है। इसे हासिल करने के बाद दूसरों को भी बांटना चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान प्रबंधक कमेटी द्वारा दी गई सेवाओं के बारे में भी विस्तार के साथ बताया गया। इस अवसर पर जगजीत सिंह वालिया, कृष्ण सिंह राजपुर, गुरप्रीत कौर, कुलदीप सिंह, सतपाल सिंह, दविदर कुमार, विक्की बजाज, हरविदर भाटिया, लवली बजाज, अमरजीत सिंह रामपाल, जसपाल सिंह फौजी, बलकार सिंह, रणजीत सिंह, बलविदर सिंह, मनजीत सिंह, सतवंत कौर, मनजीत कौर ल गुरमीत सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी