श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर से निकाली गई सातवीं प्रभातफेरी

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के मौके सातवीं प्रभातफेरी साई दास शर्मा के निवास स्थान गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन से निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:08 PM (IST)
श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर से निकाली गई सातवीं प्रभातफेरी
श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर से निकाली गई सातवीं प्रभातफेरी

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के मौके सातवीं प्रभातफेरी साई दास शर्मा के निवास स्थान गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन से निकाली गई। सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, विजय सगड़, अभिलाष शर्मा, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से किया गया। केवल कृष्ण ने बताया कि जो भगवान के नाम का आश्रय लेते हैं, भगवान उनके सब दुख दूर कर देते हैं। भगवान के भक्त को दु:ख तब होता है, जब उसे भगवान का दर्शन नहीं होता। मार्ग में दिनेश शर्मा, चेतन शर्मा, अनिल जैन, पंडित घनश्याम, अरुण भंडारी, अश्वनी हांडा, अरुणखन्ना, ज्योति शर्मा, जोगिदर पाल, सूरज शर्मा, कुलदीप कपूर ने अपने निवास स्थान पर पुष्पवर्षा करते हुए सभी भक्तों का स्वागत किया। प्रभात फेरी में टीएल गुप्ता, ओम भंडारी, घनशाम राय, अमित जिदल, विकास भारद्वाज, मनु भारद्वाज, मनदीप, दक्ष, प्रेम, करणवीर, ललित अरोड़ा, रामेश्वर दत्त, अश्वनी मिटा, रामदेव वर्मा, रमण, जतिदर,योगेश पासी, नरेश कुमार, अकाश मल्होत्रा, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिदर लूथरा, वैभव, गौर, यांकिल कोहली शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी