मेरिटोरियस स्कूल में काउंसलिग के अंतिम दिन आए सात विद्यार्थी

राज्य भर के सभी दस मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की काउंसलिग प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:07 PM (IST)
मेरिटोरियस स्कूल में काउंसलिग के अंतिम दिन आए सात विद्यार्थी
मेरिटोरियस स्कूल में काउंसलिग के अंतिम दिन आए सात विद्यार्थी

जासं, जालंधर

राज्य भर के सभी दस मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की काउंसलिग प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। जालंधर के मेरिटोरियस स्कूल में केवल सात विद्यार्थियों ने ही काउंसलिग में भाग लिया।

अभी तक काउंसलिग प्रक्रिया में 134 विद्यार्थियों ने भाग लिया हैं। इनमें 130 विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के लिए काउंसलिग प्रक्रिया में भाग। इसके बाद सभी स्कूलों की लिस्टें तैयार होंगी, जिसमें पता चलेगा कि किस स्कूल के लिए कितने विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। हालांकि अभी तक की काउंसलिग रिपोर्ट के अनुसार यह भी तय है कि आधे से भी ज्यादा स्कूलों में सीटें नहीं भर पाई हैं। इस वजह से काउंसलिग का शेड्यूल एक बार फिर से बढ़ाना पड़ सकता है। अब काउंसलिग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने से संबंधित स्कूलों में तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अपने सभी एजुकेशनल दस्तावेज के साथ-साथ उन्हें अपने घर का पता आदि के आइडी प्रूफ भी चेक कराने होंगे। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को कोविड संक्रमित के संपर्क में आने और अपनी ट्रेवल हिस्ट्री आदि की भी जानकारी देनी होगी।

chat bot
आपका साथी