नशे के खिलाफ चलाई मुहिम का असरः हेरोइन, चरस व शराब समेत सात अाराेपित गिरफ्तार

नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत वीरवार को अलग-अलग मामलों में सात आरोपितों को काबू किया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 09:36 AM (IST)
नशे के खिलाफ चलाई मुहिम का असरः हेरोइन, चरस व शराब समेत सात अाराेपित गिरफ्तार
नशे के खिलाफ चलाई मुहिम का असरः हेरोइन, चरस व शराब समेत सात अाराेपित गिरफ्तार

जालंधर, जेएनएन। नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत वीरवार को अलग-अलग मामलों में सात आरोपितों को काबू किया गया है। थाना भोगपुर प्रभारी जरनैल सिंह ने पुलिस बल के साथ राजन उर्फ राजा को मोटरसाइकिल समेत नंगल खुर्द मोड़ से काबू कर तीन ग्राम हेरोइन, 10 नशे की शीशियां बरामद कीं।

एएसआइ परमजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मोगा बांध से गौतम वेद निवासी होशियारपुर को 500 ग्राम चरस समेत काबू किया है। एसआइ सुखजीत सिंह ने गांव पचरंगा से साबी निवासी किंगरा चौ वाला से एक ग्राम हेरोइन व 80 नशीली शीशियां, एएसआइ सतनाम सिंह ने लोहारों चाहड़के से प्रदीप सिंह व नानक सिंह निवासी गांव झिंगड़ कलां, थाना दसूहा को एक्टिवा समेत काबू कर 18 बोतल देसी शराब बरामद की।

एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने गांव लोहारां से गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी किंगरा चौ वाला को काबू कर 6750 एमएल देसी शराब बरामद की। एएसआइ इंद्रजीत सिंह सिंधी विनागन इंनरीअर एंड डेकोरेट्स आदमपुर रोड भोगपुर में हुई चोरी का मामला ट्रेस कर सुनील कुमार उर्फ सन्नी निवासी रविदास नगर भोगपुर को काबू कर चोरी किए 21 रोल वालपेपर बरामद किए।

दुकान से नकदी और फोन चोरी

भार्गव कैंप में स्थित लाली मोबाइल हाउस पर बुधवार रात को चोरों ने धावा बोला। चोर अंदर से हजारों की नकदी और मोबाइल चुरा ले गए। सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी, जिसमें चोरों का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है।

मोबाइल शॉप के मालिक लाली ने बताया कि सुबह दुकान पर आए तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। अंदर जाकर पता लगा कि गल्ले में पड़ी करीब 40 हजार की नकदी और हजारों के मोबाइल चोर ले जा चुके थे। सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि वारदात रात तीन बजे की है। चोर सामान चुराते हुए कैमरे की तरफ देख रहे थे, जिससे उनका चेहरा साफ नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी