जागरूकता से दूर होगा एड्स का अंधेरा

सेहत विभाग ने शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी नर्सिंग स्कूल जालंधर में विश्व एड्स दिवस पर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:46 PM (IST)
जागरूकता से दूर होगा एड्स का अंधेरा
जागरूकता से दूर होगा एड्स का अंधेरा

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेहत विभाग ने शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी नर्सिंग स्कूल जालंधर में विश्व एड्स दिवस पर सेमिनार करवाया। उसमें सिविल सर्जन डा. रंजीत सिंह ने कहा कि जागरूकता से एड्स के अंधेरे को दूर करना संभव है। 'विश्व एड्स दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस साल का थीम 'असमानता, एड्स व महामारी को खत्म करना' रखा गया है। एचआईवी का वायरस मरीज के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और अन्य बीमारियों के प्रति इसके प्रतिरोध को घटा देता है। सिविल सर्जन ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, दूषित सुई व सरिजों के इस्तेमाल, एचआइवी ग्रसित खून चढ़ाने तथा एचआइवी ग्रसित मां से बच्चे को होता है। नर्सिंग छात्रा विक्रमजीत, रजनी, हरसिमरनजीत कौर व नवदीप कौर ने चार्ट पेश किए। जिला टीकाकरण अफसर डा. राकेश चोपड़ा, जिला समूह शिक्षा व सूचना अफसर किरपाल सिंह झल्ली, डिप्टी समूह शिक्षा व सूचना अफसर परमजीत कौर, जिला बीसीजी अफसर डा. ज्योति, बीईई मानव शर्मा, नीरज शर्मा मौजूद रहे। उधर, विश्व एड्स दिवस पर एसएमओ डा. राजीव शर्मा के दिशानिर्देशों पर गुरनेक लाल हेल्थ सुपरवाइजर अपरा ने लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी